घरेलू गैस उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन के लिए अब नहीं देना होगा रजिस्ट्रेशन शुल्क

गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने ग्राहकों को नया गैस कनेक्शन के संबंध में छूट देते हुए निर्णय लिया है कि अब उन्हें रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं देना होगा.

इसके साथ-साथ उद्योगों और होटलों में प्रयोग की जाने वाली पीएनजी (पाइपलाइंड नेचुरल गैस) की दरों में भी भारी कटौती की गई है, ग्राहकों के लिए यह दिवाली के अवसर पर एक तोहफे के समान है.

आपको बता दें कि शहरी गैस वितरण प्रणाली (सीजीडी) के इंचार्ज विशाल सिंघल इस संबंध में जानकारी दिया है कि कामर्शियल पीएनजी के रेट में ₹43 से घटाकर ₹35.58 प्रति यससीएम कर दिया गया है, इसका लाभ होटलों में प्रयोग किए जाने वाले पीएनजी उपभोक्ताओं को मिलेगा.

ᐈ Gas pipeline stock images, Royalty Free natural gas pipeline photos |  download on Depositphotos®PNG

दरअसल इस बड़ी घोषणा के पीछे मुख्य उद्देश्य लोगों को सस्ता, सुलभ, पर्यावरण मित्र एवं सुरक्षित पीएनजी उपलब्ध कराना है. श्री सिंघल ने दीपावली के त्यौहार पर शहरवासियों से गैस पाइपलाइन

की अग्नि सुरक्षा के लिए सहयोग की भी अपील करते हुए कहा है कि- गैस पाइपलाइन अथवा सीएनजी स्टेशन के इर्द- गिर्द पटाखे ना जलाएं और यदि कहीं गैस की स्मेल आए तो उसके विषय में तत्काल कस्टमर केयर नंबर 1800123121111 पर सूचित करें.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!