पेशावर हाई कोर्ट के जज वकार सेठ जिन्होंने देशद्रोह के मुकदमे में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाई थी कोरोना से बंधी दिक्कत के कारण शुक्रवार को उनकी मृत्यु हो गई.
ऐसी सूचना प्राप्त हुई है कि 22 अक्टूबर को उन्हें कोरोना संक्रमण से संक्रमित पाया गया जिसके बाद उन्हें पेशावर के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.
[Patrika ]Pakistan: Judge Waqar Ahmed Seth who sentenced Musharraf to death from Corona–#PakistanNews #News #Pakistani – https://t.co/6oUgpvmKYo pic.twitter.com/VnIBXKbO6F
— Pakistan News UpdateS (@PakistanNewsUpd) November 13, 2020
तत्पश्चात इस्लामाबाद के कुलसुम इंटरनेशनल हॉस्पिटल में पुनः भर्ती कराया गया हालांकि यहां भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.
आपको यहां बता दें कि वकार ने दिसंबर 2019 में एक विशेष पीठ की अध्यक्षता करते हुए परवेज मुशर्रफ को 3 नवंबर 2007 को देश में आपातकाल लागू करने से संबंधित देशद्रोह के मामले में मौत की सजा सुनाया था.
Chief Justice of Peshawar High Court Waqar Ahmed Seth, the bravest judge in the history of Pakistani judiciary, You are no more but your glorious decisions will live on. You will always be remembered as the Commander-in-Chief of the Guardians of the Constitution. pic.twitter.com/2cl5RZi5XD
— Faizan Zahid (@ChowdhryFaizan) November 12, 2020
इसके बाद वह पाकिस्तान में बहुत अधिक चर्चित हो गया इनकी मृत्यु पर पाकिस्तान की तमाम बड़ी हस्तियों ने श्रद्धांजलि पेश किया है.
1999 से 2008 तक पाकिस्तान पर शासन करने वाले परवेज मुशर्रफ पर संविधान को कमजोर कर के देश की सत्ता हासिल करने वाला सैन्य शासक माना जाता है.
मार्च 2016 से ही परवेज मुशर्रफ दरअसल अपने इलाज का हवाला देकर पाकिस्तान छोड़ा था और दुबई में रह रहा है उसके बाद वापस नहीं आए.
एक अन्य कारण के रूप में यह भी बताया जाता है कि मुशर्रफ ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी आशंका जताया था जिसके कारण वे पाकिस्तान वापस नहीं आये.
उनके स्वास्थ्य के संबंध में पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में पता चला है कि मुशर्रफ एमाइलॉयडॉसिस नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं, इसमें रोगी के शरीर में असामान्य रूप से प्रोटीन बनने लगता है.