आज ही के दिन ‘भारतीय प्रेस परिषद’ की स्थापना की गई जिसकी स्मृति में राष्ट्रीय प्रेस दिवस बनाया जाता है. इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया जाता है.
इस दिवस को यादगार बनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय रिपोर्टिंग: व्याख्या एक यात्रा रहा.
In a message at the webinar on #NationalPressDay by Press Council of India, reiterated that freedom of the press is the cornerstone of our Democracy, but at the same time stressed that it is a responsible freedom. pic.twitter.com/7iosPCl9Xj
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) November 16, 2020
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि-पत्रकारों को अपने दाईत्व निर्वहन के दौरान राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और एकता को ध्यान में रखना चाहिए.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि आजादी के आंदोलन में मीडिया ने अपनी अहम भूमिका निभाया था. आज पत्रकारिता के समक्ष जिस तरह की चुनौती खड़ी हुई है वह निश्चित ही उभरते पत्रकारों के लिए एक बड़ी बाधा दिख रही है.
#NationalPressDay – The 16th of November – is symbolic of a free and responsible press in India. This was the day on which the Press Council of India started functioning as a moral watchdog to ensure that not only did the press maintain the high standards expected pic.twitter.com/dlWCYR81Xm
— हरीश भारतीय (@harishchawla49) November 16, 2020
मीडिया अप्रत्यक्ष रूप से ही सही अपनी भूमिका में थोड़ी सी भटकी जरूर है वरना इसके ऊपर पेड न्यूज़ के साथ, फेक न्यूज़ चलाने, गोदी मीडिया कहलाने का आरोप नहीं लगता.
यही वजह है कि सूचना प्रसारण मंत्री ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मीडिया को बधाई तो दिया किंतु यह भी कहा कि फेक न्यूज़, पेड न्यूज़ से ज्यादा घातक बनकर हमारे सामने उपस्थित हुआ है.
Today is #NationalPressDay
National Press Day is observed every year on #16thNovember.
The media is called the fourth pillar of democracy.
The Press Council of India established on 4th July, 1966.
Its working from 16th Nov 1966.
India ranks 142nd in Press Freedom Index 2020. pic.twitter.com/Gmbtz155b9
— Vikas Prajapati (@Vikas_117) November 16, 2020
भारतीय प्रेस परिषद पत्रकारों को स्वतंत्रता के सिद्धांत का अनुसरण करने के साथ-साथ पत्रकारों को और पत्रकारिता से जुड़े संस्थानों को प्रोत्साहित
करने तथा सक्रियता के साथ निष्पक्ष सूचना देने के लिए गाइडलाइंस जारी करता है, ताकि समाज को देश का यह चौथा स्तंभ जागरूक कर सके.