समाजवादी पार्टी के संरक्षक, पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 82 वा जन्म दिन पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी
की अध्यक्षता में धुमधाम से केक काटकर एक दुसरे को केक व मिठाई खिलाकर मनाया गया. नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे को केक व मिठाई खिलाकर नेताजी के दीर्घायु होने की कामना किया. इस दौरान हुई विचार गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी तथा संचालन
Wishing a Happy Birthday to Shri Mulayam Singh Yadav ji https://t.co/hX2MSN20oY
— jyothi jonnala (@jyothijonnala28) November 22, 2020
जियाउल इस्लाम ने करते हुए नेताजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला एवं उनके दीर्घायु होने की कामना किया, तत्पश्चात नॉर्मल स्थित आश्रय गृह पहुंचकर वहां उपस्थित बच्चों को फल केक व मिठाई खिलाकर नेताजी का जन्म दिन मनाया.
नेताओं व कार्यकर्ताओं ने 2022 में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने का संकल्प लिया.
Happy Birthday to 'The Sea of Socialism'
'Santiago of India's Socialist Movement'
Hon'ble 'Nethaji' Sri Mulayam Singh Yadav ji.The Nation needs your Voice and Ideologies for another 100 more years and we all pray Lord Krishna to bless you with Healthy life #Netaji #जलवाकायम 🙏 pic.twitter.com/OlK0YhqckT
— आशीष चन्द्र यदुवंशी (@YadavAshisha) November 22, 2020
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि माननीय मुलायम सिंह यादव भारत माता के अनमोल रत्न है. ऐसे लोग सदियों में विरले ही पैदा होते हैं उन्होंने गांव व गरीबी को करीब से देखा है.
इसलिए उत्तर प्रदेश के सीएम के रूप में जब भी उनकी कलम चली तो उन्हें गांव, गरीब के सर्वांगीण विकास का सपना दिखा. अपनी सरकार के दौरान उन्होंने रोजी-रोटी सस्ती होगी, दवा, पढ़ाई मुफ्त होगी.
डाक्टर लोहिया के नारे को चरितार्थ करने का कार्य किया नेताजी समाजवाद अपने जीवन में जीने वाले व्यक्तित्व का नाम है. रक्षा मंत्री के रूप में सियाचिन की चोटी पर सबसे पहले पहुंचने वाले रक्षा मंत्री का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज है,
रक्षा मंत्री के रूप में सेना के जवानों के लिए सुविधाओं व सम्मान की बारिश करके मुलायम सिंह यादव ने हमारे जवानों का मान बढ़ाया है और जवानों के शहीद होने पर उनके परिवार की चिंता करने का कार्य किया.
नेता जी द्वारा किए गए कार्य आज मिशाल के रूप में राजनीति में सक्रिय लोगों के लिए प्रेरणादायी हैं. ‘भाजपा राज’ में जंगलराज की सभी हदें पार हो गयीं हैं, कानून व्यवस्था पूरी तरह खराब हो चुकी है,
लूट, हत्या, बलात्कार, चोरी, डकैती की घटनाएं रोज हो रही हैं. वही जनपद में महिलाओं और बेटियों से जुड़ी वारदातें लगातार सामने आ रही है.
अपराधियों पर अंकुश लगाने में भाजपा सरकार पूरी तरह विफल हो गई है, अपने बयानों में झूठ बोलना छोड़ कर अपने गृह जनपद में हो रहे अपराधों व महिला सुरक्षा पर ध्यान दें सीएम.
इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, जियाउल इस्लाम, अखिलेश यादव, जगदीश यादव, डाक्टर मोहसिन खान, अवधेश यादव, रजनीश यादव, विजय बहादुर यादव,
रुपावती बेलदार, दूधनाथ मौर्य, जितेंद्र सिंह, मिर्जा कदीर बेग, सुनील सिंह, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, संजय पहलवान, शहाब अंसारी, हाजी शकील अंसारी, राहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे.