मिली सूचना के मुताबिक आम आदमी पार्टी छात्र विंग के द्वारा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में छात्रों नौजवानों से जुड़े तमाम मुद्दों जैसे बेरोजगारी, शिक्षा आदि को लेकर महा सम्मेलन आयोजित किया गया है.
उत्तर प्रदेश में @myogiadityanath जी की सरकार युवाओं से घबराई हुई है।
आज @upcyss का प्रादेशिक सम्मेलन है पूरे इलाक़े को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है योगी जी अगर इतनी मेहनत बलात्कारियों को पकड़ने में करते तो महिलाओं को सुरक्षा मिलती। – @SanjayAzadSln pic.twitter.com/gRtGJyfoJi
— CYSS Uttar Pradesh (@upcyss) November 23, 2020
इस आयोजन में बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस बल तैनात किया है. आम आदमी पार्टी के इस यूथ विंग सम्मेलन के आयोजन में भारी पुलिस बल को देखकर आप नेता संजय सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा है कि-
“आदित्यनाथ जी की सरकार युवाओं से घबराई हुई है. इसीलिए इस प्रादेशिक सम्मेलन में पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.”
यदि आदित्यनाथ इतनी मेहनत बलात्कारियों को पकड़ने में करते तो महिलाओं को सुरक्षा मिलती.
उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ जी सरकार युवाओं से घबराई हुई है आज @upcyss का प्रादेशिक सम्मेलन है पूरे इलाक़े को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है इतनी मेहनत बलात्कारियों को पकड़ने में करते तो महिलाओं को सुरक्षा मिलती। pic.twitter.com/R1BbvAQbyN
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) November 23, 2020
छात्र युवा संघर्ष समिति ने वर्तमान में बढ़ती बेरोजगारी, लटकी हुई परीक्षाएं, परीक्षा के परिणामों तथा युवाओं के समक्ष उपस्थित वर्तमान चुनौतियों को लेकर इस प्रदर्शन का आयोजन किया है.
इस सम्मेलन का उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश सरकार तक बात पहुंचा कर उसे जगाया जा सके ताकि सरकार के द्वारा जो आंखमिचौली युवाओं के भविष्य को लेकर खेली जा रही है उसको बंद करने का मार्ग निर्मित हो.
जाति धर्म की राजनीति से परे, शिक्षा-रोजगार के मुद्दे पर छात्रों नौजवानों को एकजुट करने के लिए CYSS का राज्य महासम्मेलन।
तारीख़: 23 नवंबर 2020
स्थान: गांधी भवन, कैसरबाग, लखनऊ (सुबह 11 बजे से) pic.twitter.com/Zjvhr5BzCF— Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) November 20, 2020