कांग्रेस नेता और तीन बार के असम के मुख्यमंत्री रहे 86 वर्षीय तरुण गोगोई जो पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित होने के कारण अस्पताल में भर्ती थे,
Go went Gone…
नही रहे असम के पूर्व मुख्यमंत्री #TarunGogoi, जानिए उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें तथा तत्वज्ञान के बारे मेंhttps://t.co/AAui74rz2J— 🆓 Books 📚 (@freebookworld) November 24, 2020
तथा गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में इनका इलाज चल रहा था किंतु इनका निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को गुवाहाटी के प्रसिद्ध श्रीमंत शंकरदेव कला क्षेत्र में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
इस विषय में जानकारी देते हुए असम के स्वास्थ्य वित्त मंत्री हेमंत विश्वास शर्मा ने बताया कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी और स्थिति बिगड़ती चली जा रही थी जिसके कारण उन्हें स्वचालित वेंटिलेटर पर भी रखा गया था.
Assam CM Sarbananda Sonowal pays tribute to mortal remains of former CM Tarun Gogoi | Follow LIVE updates https://t.co/2yZ3qv7tBb pic.twitter.com/dLQrOosbky
— The Indian Express (@IndianExpress) November 23, 2020
उनके निधन की सूचना पर असम के वर्तमान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल दुख व्यक्त किया. वहीं कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने शोक जताते हुए ट्वीट किया है कि-
Shri Tarun Gogoi was a true Congress leader. He devoted his life to bringing all the people and communities of Assam together.
For me, he was a great and wise teacher. I loved and respected him deeply.
I will miss him. My love and condolences to Gaurav & the family. pic.twitter.com/jTMfSyAJ6J
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 23, 2020
“तरुण गोगोई एक लोकप्रिय नेता थे जिन्होंने जनता के साथ सदैव सामयता बनाए रखी.” देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कामना किया है.