मिली जानकारी के अनुसार 71 वर्ष एक कांग्रेसी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल जिन्हें दूसरे दलों के लोगों ने भी सदैव सम्मान की नजर से देखा, कोरोना संक्रमित होने के कारण मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अचानक निधन हो गया है.
Last rites of senior Congress leader Ahmad Patel will be performed in his native village in Bharuch https://t.co/1MF2nT2A43
— Shakeel Akhtar (@shakeelNBT) November 25, 2020
अहमद पटेल के निधन पर संजय रावत ने कहा है कि- “आज कांग्रेस ने अपना मजबूत स्तंभ खो दिया है. यह पार्टी की बहुत बड़ी क्षति है. सभी कार्यकर्ताओं और राजनीतिज्ञों को अहमद पटेल से वफादारी सीखनी चाहिए.”
वह बहुत शांत, धैर्यवान और समझदार राजनेता थे. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए ऊपर वाले से प्रार्थना करता हूं. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
A stalwart leader a true Congressi, A sharp minded thinker, Sankat Mochan, Shree Ahmad Patel ji is no more,
Ny heartfelt condolences to his family friend fans and supporters.
This is a huge loss for Congress and specially when the party struggle with themselves. pic.twitter.com/oI1zTok8J8— Hemant Vikram Pathak (@imHvp7) November 25, 2020
वहीं प्रधानम्नत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कई साल समाज की सेवा में बिताए और अपने तेज दिमाग के जरिए कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया. उनकी भूमिका को कांग्रेस पार्टी सदैव याद रखेगी.
गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहां की मैं दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.
पारिवारिक सूत्रों से पता चला है कि अहमद पटेल का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव भरूच जिले के पिरामल में किया जाएगा उनके परिवार के सदस्यों में बेटे फैजल ने सभी शुभचिंतकों से
अंतिम समारोह में कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए बचने की अपील किया है. अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेस पार्टी का झंडा 3 दिनों तक आधा झुका रहेगा.