मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए नारे आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल मुहिम को घर-घर तक पहुंचाने के लिए एप्लीकेशन प्रारंभ किया गया है.
इसके अंतर्गत शार्ट वीडियो मित्रों ने देश के चुनिंदा सोशल इंवेंशंस को साथ लेकर भारत सरकार द्वारा 43 ऐप प्रतिबंध लगाने के बाद शॉर्ट वीडियो ऐप ने अब आत्मनिर्भर एंथम रिलीज किया है.
Separated by languages but united by a name – India. Presenting the aatmanirbhar anthem by Mankind Pharma. This anthem is sung by Kailash Khair (Hindi, Marathi & Bengali), Daler Mehndi (Punjabi) and Shankar Mahadevan (Telugu, Kannada, Tamil, Malayalam) pic.twitter.com/5jqHbgr0vt
— Mankind Pharma (@Pharma_Mankind) August 10, 2020
इसमें टीवी कलाकारों के द्वारा स्वदेशी उत्पादों और सेवाओं का उपयोग करने का संदेशदिया जा रहा है. यह गीत राष्ट्रीय गौरव की मजबूत भावना को प्रेरित करता है.
इस एंथम को लॉन्च करते हुए कंपनी के सीईओ शिवांक अग्रवाल का कहना है कि- “हम भारत सरकार के द्वारा प्रतिबंधित किए गए 43 से अधिक चीनी एप्लीकेशन को प्रतिबंधित करने के निर्णय का स्वागत करते हैं.”
https://twitter.com/iams_rp/status/1262363342146088960?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1262363342146088960%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Fiams_rp2Fstatus2F1262363342146088960widget%3DTweet
कोरोना वायरस महामारी के पश्चात जो आर्थिक ह्रास हुआ है उसको पाटने का यह उपयुक्त समय है. इस समय भारत को आत्मनिर्भर बना कर हम देश के आर्थिक संरचना को एक नई दिशा दे सकते हैं.
यह एंथम स्वभाविक तौर पर भारतीयों में आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा को समाहित करता है.