उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद और अभिनेता के रूप में पहचान रखने वाले मनोज तिवारी ने कांग्रेसी नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि वह दुनिया के सबसे कंफ्यूज नेता हैं.
केंद्र सरकार के द्वारा पारित किए गए कृषि कानूनों को लेकर जिस तरीके से कांग्रेस और अन्य दूसरे विपक्षी राजनीतिक दल सरकार का विरोध कर रहा है, वह कहीं से भी उचित नहीं है.
वास्तविकता यह है कि खुद राहुल गांधी को कृषि कानून की कोई जानकारी नहीं है. आज देश के सभी राज्यों ने कृषि कानूनों को स्वीकार कर लिया है सिवाय पंजाब की सरकार को जहां कांग्रेस का राज है.
मनोज तिवारी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि- यह लोग किसानों में भ्रम फैलाकर अव्यवस्था पैदा करने का कार्य कर रहे हैं. केंद्र की भाजपा सरकार किसानों के साथ है और वह उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए उनकी आय को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है.
आज जो किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर सड़कों पर हैं, सरकार का घेराव कर रहे हैं उन्हें अत्यधिक बरगला दिया गया है.
सरकार बिचौलियों को हटाकर किसानों को धान का एमएसपी मूल्य दे रही है मैं स्वयं किसान का बेटा हूं मुझे मालूम है कि उत्तर प्रदेश बिहार सहित सभी बीजेपी शासित राज्यों में किसानों की धान की खरीद एमएसपी पर ही की जा रही है.
जरूरत इस बात की है कि सरकार के द्वारा किसान हित में उठाए गए कदमों को गंभीरता से समझें तभी पारित किए गए विधेयक का महत्व समझ में आ पाएगा.