गोरखपुर 5 दिसंबर, 2020 राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक के माध्यम से कहा कि ये बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि भारत में कार्य कर रहा
चपरासी भी आयकर देगा पर प्रदेश एवं केंद्र में बैठे माननीय सांसद एवं माननीय विधायक, राज्य सभा सदस्य एवम विधान परिषद सदस्य गण आयकर नहीं देते हैं.
ऐसे सौतेला व्यवहार सरकारी कर्मचारी के साथ क्यों? आखिर माननीय क्या गरीबी रेखा से नीचे आते हैं? भारत के संविधान के अनुसार एक देश में दो क़ानून नहीं चल सकता.
माननीय प्रधानमंत्री महोदय से आग्रह है कि आप रामराज्य सरकार के पोषक है, इस कारण जब चपरासी, सेवा निवृत्त कर्मचारी, आम नागरिक आयकर देते हैं
तो देश के विकास के लिए माननीयों को भी आयकर देने का प्राविधान करें, इससे देश का विकास होगा एवं अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी.
मंत्री अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, गोबिंद जी, नुजरत हुसैन, अरुन द्विवेदी, अशोक पाठक, इज़हार, अनूप, रामचंद्र दुबे, राजा राम, फुलाई पासवान, प्रभुदयाल दयाल सिन्हा, कृष्णमोहन गुप्ता, श्री नाथ गुप्ता, श्री राम सिंह यादव आदि उपस्थित थे.