उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं को सहज बनाने और महिला स्वावलंबन को नई दिशा देने वाली BC सखी (बिजनेस करेस्पोंडेंट) का प्रशिक्षण 15 दिसंबर से शुरू होगा. प्रशिक्षण पूरा होने के साथ ही प्रदेश को एकमुश्त 58 हजार बीसी सखी मिलेंगी.
बीसी सखी के प्रशिक्षण, कार्यप्रणाली, ड्रेस, अनुश्रवण आदि की तैयारियों से अवगत होते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीसी सखी, महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने के प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.
UP Banking Correspondent Sakhi Yojana 2020 योगी महिला रोजगार योजना https://t.co/LPmqs9y7Bg
— Shruti (@ShrutiT12786529) May 23, 2020
इसके साथ ही, बैंकिंग सेवाओं के विस्तार और सुगमता के लिहाज से भी यह अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होंगी. योगी ने बीसी सखी के लिए भारतीय परंपरा के अनुसार ड्रेस तय करने के भी निर्देश दिए हैं.
हर ग्राम पंचायत में एक बीसी सखी नियुक्त:
अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हर ग्राम पंचायत में एक बीसी सखी नियुक्त करने संबंधी मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में प्रदेश भर से आवेदन मंगवाए गए,
कुल 2,16,000 आवेदन प्राप्त हुए, कुल 58,532 पंचायतों से आवेदन मिले. विधिवत चयन प्रक्रिया के आधार पर प्रथम चरण में 56,875 आवेदक छांटे गए जिनका प्रशिक्षण 15 दिसंबर से होगा.
प्रशिक्षण के बाद आईआईबीएफ द्वारा ऑनलाइन परीक्षा कराई जाएगी तथा बीसी सखी को एंकर करने के लिए वाणिज्यिक बैंक, कॉरपोरेट बीसी, फिनटेक पेमेंट बैंक को जोड़ा जायेगा.