जन-जागरूकता के दृष्टिगत “तक्षशिला” की पंद्रहवीं श्रृंखला वेबिनार के जरिये 13 दिसंबर को 3 बजे से होगी

  • “तक्षशिला” के मंच पर इस बार होंगे जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के तिवारी और अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ. केएन पांडेय
13 दिसंबर, 2020 को “तक्षशिला” जिसे हम “मित्रं स्कूल आफ सोशल वर्क” के नाम से भी जानते हैं, की टीम ने इस बार जन-जागरण अभियान के क्रम में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं तथा
सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबरों पर बात करने का निर्णय लिया है. इसमें मुख्य तौर पर 102, 108 और आयुष्मान भारत योजनाओं पर चर्चा होगी.
कार्यक्रम को धार देने के लिए सीएमओ गोरखपुर मुख्य अतिथि की भूमिका में आमंत्रित है. इनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में एडिशनल सीएमओ डॉ. एनके पांडेय जी उपस्थित रहेंगे.
आपको बताते चलें कि पिछले 14 हफ्तों से लगातार तक्षशिला के मंच से जिस जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई उसकी पंद्रहवीं श्रृंखला में इस बार सुनने का अवसर प्राप्त होगा.
“तक्षशिला” के सचिव तथा कार्यक्रम समन्वयक श्री दीप जी ने कहा है कि- “कार्यक्रम में वेबनार के माध्यम से जुड़े सभी प्रतिभागीयो को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा.”
यही वजह है कि उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने एवं सहभागी बनेने की अपील किया है ताकि जन-जागरूकता के इस पावन अवसर से अधिकतर लोग लाभान्वित हो सकें.
कार्यक्रम के आयोजन कमेटी में मुख्यतः मित्रम परिवार, सीआरसी गोरखपुर, जिला प्रशासन गोरखपुर, पैनेशिया हॉस्पिटल, मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल, एनडीआरएफ, अल्पाइन फाउंडेशन,
गोपीनाथ एलाइनमेंट फाउंडेशन, समाधान वेलफेयर फाउंडेशन, सक्षम संस्थान, सेवा फाउंडेशन, अभियान संस्थान, सुधा-संस्मृति-संस्थान, रैक्श फाउंडेशन शामिल रहेंगे
नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से हमसे जुड़ कर इस श्रृंखला का लाभ उठाये और सामाज के विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें
(मित्रम हेल्प लाइन नम्बर 9696305054 पर फोन कर जानकारी हासिल करें)

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!