उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में पड़ने वाले नवीपुर इलाके में पुलिस ने एक ऐसी विनिर्माण इकाई का पर्दाफाश किया है जहां गधे की लीद और एसीड का इस्तेमाल करके स्थानीय ब्रांडो के मसाले तैयार किए जा रहे थे.
इस संबंध में ज्ञात हुआ है कि इस कारखाने का मालिक हिंदू युवा वाहिनी का पदाधिकारी है जिसका नाम अनूप वार्ष्णेय है. पुलिस ने जब छापा मारा तो उसे मसालों में धनिया पाउडर,
#Hathras police have unearthed a manufacturing unit making spurious and counterfeit #spices of local brands using donkey dung and acid. The unit owner, Anoop Varshney, who is also the office bearer of the #HinduYuvaVahini, has been arrested. #UttarPradesh https://t.co/wJGbgiXuEB
— National Herald (@NH_India) December 16, 2020
लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और गरम मसाला आदि मिलावटी वाली वस्तुएं बरामद हुए. फिलहाल मसालों की शुद्धता और मानकता को परखने के लिए 27 से अधिक नमूने इकट्ठा किए गए और इन्हें लैब में परीक्षण के लिए भेज दिया है.
इसके अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत वार्ष्णेय पर प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा मामले की सघन जांच की जा रही है.