एन० ई० रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले ‘श्रम शिक्षा वर्ग’ का हुआ आयोजन, मजदूरों की बढ़ेगी कार्यकुशलता

प्राप्त सूचना के मुताबिक श्रमिकों की कार्यकुशलता एवं दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से ई०डी०पी० सेंटर के सभागार में श्रम शिक्षा वर्ग का आयोजन किया गया.

इसका उद्घाटन करते हुए डिप्टी लेबर कमिश्नर ए० के० सिंह जी ने बताया कि-“श्रम शिक्षा वर्ग से श्रमिको के कार्य कुशलता में वृद्धि होगी.”

AGAZBHARAT

इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए AIRF के संयुक्त महामंत्री एवं NERMU के महामंत्री का० के एल गुप्ता जी ने कहा कि- श्रम कानून में संशोधन मजदूरों के खिलाफ बड़ी चुनौती है.

K. L GUPTA, AGAZBHARAT

उन्होंने श्रमिक शिक्षा वर्ग के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि- श्रम शिक्षा की उपयोगिता पर तकरीर कर्मचारी के हित में है. उन्होंने कहा कि तेज यूनियन वही कर सकती है जो अपने निर्धारित वेद कार्य को कुशलता पूर्वक करता हो.

गुप्ता जी ने कर्मचारियों का आवाहन करते हुए कहा कि अनुशासन एवं कर्तव्य के आत्मबल से बड़ी से बड़ी लड़ाई जीती जा सकती है.

AGAZBHARAT

शिक्षा वर्ग को केंद्रीय श्रम शिक्षा बोर्ड के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक एम० जी० जिलानी व श्री फतेह मोहम्मद ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम मुख्य रूप से प्रदीप कुमार धर दुबे, ओंकार सिंह,

रविंद्र श्रीवास्तव, मुन्नीलाल गुप्ता, राकेश पांडे, विनय श्रीवास्तव, प्रतीक गुप्ता, मुकेश मल्ल, दिनेश राय, आशुतोष आदि लोग उपस्थित थे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!