विगत 28 दिनों से सर्दी के इस मौसम में धरने पर बैठे किसान आंदोलनकारियों के समक्ष केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव रखते हुए कहा है कि-
“यदि किसानों को लगता है कि कानून लाभकारी है तो सरकार उसमें संशोधन करने के लिए तैयार है.” कैबिनेट मंत्री सिंह ने बताया किधरने पर बैठे लोग किसान हैं और किसान परिवारों में जान गए हैं हम उनके प्रति बहुत सम्मान रखते हैं.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने देश के किसानों और गरीबों के कल्याण के लिए जितने प्रभावी कदम उठाए हैं, उतने कदम आजाद भारत में किसी ने भी नही उठाए हैं। pic.twitter.com/GWCRxkCg45
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 25, 2020
यह बात उन्होंने राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली के द्वारका में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने किसानों को आश्वासन देते देते हुए भरोसा दिलाया कि मोदी सरकार कभी ऐसा कुछ नहीं करेगी जो किसानों के हित में नहीं हो.
केंद्र की भाजपा सरकार चाहती है कि अभी 1 या 2 वर्ष के लिए कृषि कानूनों को लागू करने दिया जाए इसे प्रयोग के तौर पर देखते हैं और यदि यह किसानों के लिए लाभकारी नहीं लगते हैं तो सरकार हरसंभव संशोधन करने के लिए तैयार बैठी है.
नए कृषि क़ानूनों में किसानों के हितों को सुरक्षित रखने की पूरी व्यवस्था की गई है।
मोदीजी के नेतृत्व की सरकार कोई भी ऐसा काम नही करेगी, जो किसानों के हितों को चोट पहुंचाने वाला हो। pic.twitter.com/Sr4FYbRVet
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 25, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि हर समस्या का समाधान बातचीत से निकल सकता है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों से बातचीत जारी करने के लिए तैयार हैं, और यही वजह है कि प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों को न्योता भेजा गया है.