पुलिस द्वारा एटा में एक वकील के साथ मारपीट करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस संबंध में वकीलों के संगठन बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जानकी शरण पांडे ने कहा है कि-
“एटा में वकील के साथ जो बर्बरता पुलिस के द्वारा की गई है वह अक्षम्य है. अगर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गई तो प्रदेश भर में पुलिस के खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा.”
Bar Council of India condemns Advocate assault by UP Police, seeks strict action#UPPolice #UttarPradesh #BCI
https://t.co/deqbSB2YLZ— Law Insider (@lawinsiderindia) December 27, 2020
मामले को गंभीरता से लेते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने भारत के चीफ जस्टिस एस ए बॉबडे, इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस गोविंद माथुर को पत्र लिखकर इस घटना की जानकारी-
यूपी पुलिस की गुंडागर्दी अत्याचार की कोई सीमा नहीं शीर्षक से दिया है. इस पत्र में बताया गया है कि पुलिस ने एक घर का दरवाजा तोड़ दिया और अधिवक्ता को घसीटते हुए उसे पीट कर अपने साथ ले गए.
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था किंतु उत्तर प्रदेश राज्य में योगी आदित्यनाथ की सरकार इस पर कोई खास ध्यान नहीं दे रही है.
घटना के प्रति रोष जताते हुए उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर प्रदेश भर के वकील शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे तथा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन भी किया.
Taking a very serious notice of the incident which took place at Etah, Uttar Pradesh a few days back, the Bar Council Of India has issued a Press Release resolving to request Chief Justice of India & Chief Justice of Allahabad High Court..
Read more: https://t.co/CvemxccScf pic.twitter.com/fkEn6m7cEz— Adv Shane illahi turky (@shaneilahi) December 27, 2020
उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए एक हफ्ते का अल्टीमेटम जारी किया है. आपको बताते चलें कि 21 दिसंबर को एटा शहर के कटरा मोहल्ला निवासी
वकील राजेंद्र शर्मा और लोकमान दास तिराहा निवासी रामु पटेल के बीच मकान पर कब्जे को लेकर वर्ष 2014 से ही विवाद चल रहा था, इस मामले में पथराव और फायरिंग भी हुई.
The Bar Council of India has condemned an incident in which the Uttar Pradesh Police allegedly assaulted an advocate after dragging him out of his house in Etah, and urged the CJI and Allahabad High Court Chief Justice to take action against guilty.#mylegalaid #UttarPradesh pic.twitter.com/mun0liFerg
— My Legal Aid™ (@MYLEGALAID) December 26, 2020
इस विवादित मकान में रहने वाली रेखा शर्मा ने वकील राजेंद्र शर्मा और उनके परिवार समेत सात लोगों के खिलाफ मारपीट कर घर से निकाल देने सहित तीन एफआईआर दर्ज कराया है.