प्रधानमंत्री की तरह किसानों ने भी ताली-थाली बजाकर अपने ‘मन की बात’ कही

रविवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम मन की बात का विरोध करते हुए किसानों ने ताली थाली बजाकर अपना दुख व्यक्त किया.

इस मौके पर गाजीपुर बॉर्डर से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि- “जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि करोना थाली बजाने से भाग जाएगा उसी तरह किसान भी थाली बजा रहे हैं ताकि कृषि कानूनों को भगाया जाए.”

आने वाले 29 दिसंबर को हम सरकार के साथ मुलाकात करेंगे तथा नया वर्ष आपके लिए शुभ हो ऐसी उम्मीद तभी की जाएगी जब इस काले कृषि कानून को वापस लिया जाए. हम सभी किसान भाइयों के लिए नववर्ष के अवसर पर यही शुभ माना जाएगा.

आपको बताते चलें के तीन कृषि कानूनों को रद्द कराने और एमएसपी की गारंटी कानून की मांग को लेकर देशभर के किसान पिछले 32 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं.

क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने देशवासियों को सिंघु बॉर्डर पर किसानों के साथ नया वर्ष मनाने का निमंत्रण देते हुए कहा कि-

Mann ki Baat: Farmers bang plates to drown out PM's speech - india news - Hindustan Times

“हम दिल्ली समेत पूरे देश के लोगों से अपील करते हैं कि यहां आकर हमारे साथ नया वर्ष मनाए.” इससे पहले कल उन्होंने किसान आंदोलन के आगे रणनीतिक तौर पर कहा था कि

पंजाब और हरियाणा में अस्थाई तौर पर खुले रहेंगे, 30 दिसंबर को सिंघु बॉर्डर से ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित धरना अस्थल बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में किसानों ने प्याज लगा दिया है.

https://twitter.com/Baltej456/status/1343073228185464834?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1343073228185464834%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-809690771037425208.ampproject.net%2F2011252111003%2Fframe.html

किसानों का कहना है कि हमें यहां बैठे एक महीना हो गया है, खाली बैठे क्या करें इसलिए खेती कर रहे हैं. अगर मोदी जी नहीं मानते तो पूरे बुराड़ी ग्राउंड में फसल उगा देंगे.

आजकल ट्विटर पर मोदी के मन की बात कार्यक्रम की जगह मोदी बकवास बंद कर का ट्रेंड चल रहा है जो किसान आंदोलन के समर्थन में चलाया जा रहा है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!