मिली सूचना के मुताबिक कर्मचारी अधिकारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर 29 दिसंबर, 2020 को रेलवे बस स्टेशन पर एक आम सभा करने का निर्णय लिया गया है.
इस संबंध में कर्मचारियों का दल रैली निकालते हुए रेलवे बस स्टेशन से कारमल होते हुए काली मंदिर की ओर कूच करेगा तथा जिले के मंडलायुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपेगा.
आज कर्मचारी अधिकारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा, शाखा क्षेत्रीय कार्यालय पीएमडी गोरखपुर में अध्यक्षता करते हुए प्रवक्ता कैलाश प्रसाद ने राज्य सरकार के समक्ष 7 सूत्री मांगों को रखा.
इसके अंतर्गत 07 प्रतिशत राजकृत मार्गों पर निजी बस संचालकों को परमिट ना देने, संविदा चालकों एवं परिचालकों को नियमित करने, कार्यशाला में ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने तथा कार्यशाला में रिक्त पदों को नियमित भर्ती के जरिए भरने की मांग रखी.
एक महत्वपूर्ण निर्णय जो इस सभा में लिया गया वह यह रहा कि मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिए जाने तथा महंगाई भत्ता का भुगतान करने की पुरजोर बात रखी गई.
राज्य सरकार से इन कर्मचारियों ने विनम्रतापूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन करते हुए इन सभी मांगों को दोहराया है. इस मीटिंग की संपूर्ण जिम्मेदारी तथा संचालन को अजय कुमार के द्वारा संपन्न किया गया.
मोर्चे के इस बैठक के दौरान सहसंयोजक मनोज तिवारी, मनोज पांडे, राम कृपाल सिंह तथा मोर्चा के सचिव प्रेम सिंह, प्रवक्ता बालकृष्ण मिश्रा, कोषाध्यक्ष राम मुहूर्त जूनियर फॉरमैन,
राम स्वारथ एवं कार्यशाला के प्रभारी अवध किशोर मिश्रा तथा विष्णु दत्त यादव जी भी उपस्थित रहे.