मिली जानकारी के मुताबिक यमन देश के अदन एयरपोर्ट पर सरकार के कुछ नए कैबिनेट मंत्रियों को लेकर जैसे ही विमान पहुंचा तभी वहां एक बड़ा धमाका एयरपोर्ट पर देखने को मिला.
इस बम ब्लास्ट में 22 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 50 से अधिक लोग घायल हैं, हालांकि अभी किसी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
Blast hit Yemen's Adan Airport. pic.twitter.com/jEYptEmiJv
— Hajji M Abdi (@HajiMaslah) December 31, 2020
इस संबंध में यमन के प्रधानमंत्री मयंक अब्दुल मलिक सहित और अन्य लोगों को हवाई अड्डे से शहर के माशिख पैलेस पहुंचा दिया गया है.
खतरे को देखते हुए सैन्य सुरक्षा बलों की बड़ी तादाद महल के आसपास नियुक्त करके निकटवर्ती क्षेत्रों को सील कर दिया गया है. घटना के विषय में प्रधानमंत्री महीने ट्विटर के जरिए बताया है कि-
One International Committee of the Red Cross staff member killed in Yemen airport attack, two unaccounted for – ICRC on Twitter
— TRT World Now (@TRTWorldNow) December 30, 2020
“हम और सरकार के सदस्य सदन की अस्थाई राजधानी में है तथा सब कुछ ठीक है. एयरपोर्ट को निशाना बनाकर किया गया यह कायराना आतंकी हमला है जो उस युद्ध का हिस्सा है, जहां यमन राज्य और उसके महान लोगों के खिलाफ छेड़ा गया है.