मिली जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी 2021 से सरकार ने देश भर में सभी चार पहिया वाहनों के लिए अनिवार्य कर दिया है हालांकि यह डेडलाइन 15 फरवरी 2021 तक बढ़ाई गई है.
इसके पहले नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से कहा गया था कि 1 जनवरी से कैश कलेक्शन बंद हो जाएगा किंतु इसकी समय सीमा बढ़ा दी गई है.
This mandatory #FastTag from @NHAI_Official has become a Joke. https://t.co/6E43FEAam4
— Suresh (@surnell) December 31, 2020
इस विषय में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कहा है कि नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा की हाइब्रिड में 15 फरवरी तक फास्ट आ गया नगद माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा.
अब तक 2.20 करोड से अधिक फास्ट टैग जारी कर दिया गया है. सरकार ने केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम-1989 संशोधन करते हुए इस तरह का निर्णय लिया है.
FASTag is an electronic toll collection system, operated by the National Highway Authority of India. It employs RFID technology for making toll payments directly from the prepaid or savings account linked to it or directly toll owner.
VLEs can order now in CSC portal. pic.twitter.com/peCkrXbVtB— Indrajeet Baraik (@BaraikIndrajeet) December 27, 2020
जानकारों का कहना है कि कोविड-19 के कारण लोग कांटेक्टलेस ट्रांजैक्शन कुछ ज्यादा पसंद कर रहे हैं. नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) ने बताया है कि-
“एनईटीसी प्रोग्राम के तहत यह पहली बार था जब 1 दिन में फास्ट टाइप से ₹80 करोड़ से ज्यादा का टोल कलेक्शन हुआ. 24 दिसंबर, 2020 को 1 दिन में 50 लाख से ज्यादा का कैश कलेक्शन हुआ .
फास्टैग ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और पेटीएम पर उपलब्ध है, बैंक और पेट्रोल पंप से भी इसे खरीदा जा सकता है.