उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बाद बाबा रामदेव ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवाने से किया इनकार

मिली सूचना के मुताबिक कोरोना को रोकने के लिए भारत में निर्मित टीकों कोवैक्सीन तथा कोविशीलड के प्रयोग को लेकर विवाद बढ़ता चला जा रहा है.

डीसीजीआई के द्वारा मंजूर की गई वैक्सीन को भी लेकर कई तरह के विरोध देखने को मिल रहा है. इस विषय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और जयराम रमेश ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से जवाब मांगा है.

अभी कुछ दिनों पूर्व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अखिलेश यादव ने भी इस वैक्सीन को भाजपा वैक्सीन कह कर लगवाने से इंकार कर दिया था.

आपको बता दें कि ‘न्यूज़ 18 इंडिया’ पर आयोजित किए गए डिबेट के कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव ने इसके प्रयोग से साफ तौर पर मना कर दिया है.

इस विषय में रामदेव ने कहा है कि-मैं तो वैक्सीन लेने वाला नहीं हूं. मुझे इसकी जरूरत नहीं है. मैं इसका उपयोग बिल्कुल नहीं करूंगा.”

हालांकि बाबा के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो यह भी लिखा है कि क्या रामदेव को भी कोरोनावायरस की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है.?

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!