सीएम सिटी गोरखपुर में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन, डॉक्टर बोले-नहीं हुई कोई परेशानी

(अब्बास अली, ब्यूरो चीफ कुशीनगर की रिपोर्ट)

प्राप्त सूचना के मुताबिक गोरखपुर जिले में कोरोना टीकाकरण का कार्य आज यानी शनिवार से शुरू हो गया है. फिलहाल जिले के छह अस्पतालों में कोरोना वैक्सीनेशन को प्रारम्भ किया गया है.

जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवा, पिपराइच व कैंपियरगंज में टीकाकरण की शुरुआत हुई.

AGAZBHARAT

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया, लाइव प्रसारण के बाद जिला अस्पताल में टीकाकरण की शुरुआत हुई.

मुख्य कार्यक्रम जिला अस्पताल में हुआ जहां पर नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल, डीएम के विजयेंद्र पांडियन, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. जनार्दन मणि त्रिपाठी व सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय मौजूद रहे.

जिला अस्पताल में सुबह 11:19 पर एडिशनल सीएमओ डॉक्टर एनके पांडेय को पहला टीका लगाया गया. महिला अस्पताल में 10.50 बजे प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. माला सिन्हा ने टीका लगवाकर अभियान की शुरुआत की.

AGABHARAT

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 11:28 पर डॉक्टर राजेंद्र राय को पहला टीका लगाया गया. टीकाकरण अभियान में निजी चिकित्सक भी मौजूद रहे, हालाकि निजी चिकित्सकों को टीका नहीं लगाया गया.

लेकिन आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव जिला अस्पताल में मौजूद रहे, टीका लगने के बाद डॉ. नीरज पांडेय ने बताया कि वैक्सिनेशन से कोई परेशानी नहीं हुई है. यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. ऐसे में घबराने की जरुरत नहीं है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!