*BBAU, लखनऊ में हॉस्टल न मिलने से छात्र ने विवि प्रशासन से तंबू लगाकर रहने की अनुमति और सामग्री मांगने की गुहार लगाई है।*
विषय:- छात्रावास न मिलने पर छात्र को विवि के प्रांगण में तंबू लगाकर रहने हेतु आवश्यक सामग्री प्रदान करने के सन्दर्भ में।
कि प्रार्थी रोहित सिंह एम. ए. शिक्षा शास्त्र का प्रथम वर्ष (2018-19) का नियमित छात्र है महोदय प्रार्थी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आता है जिसके कारण से प्रार्थी विवि के बाहर कमरा किराये पर लेने में असमर्थ है। प्रार्थी एम ए शिक्षा शास्त्र की SC सूची में दूसरी रैंक होने के बावजूद भी छात्रावास से वंचित किया जा रहा है। जो कि विवि के छात्रावास नियम के अनुसार छात्रावास मिलना चाहिए था। लेकिन विवि प्रशासन SC छात्रो को विवि से कमी करने के उद्देश्य से छात्रावास नही दिया जा रहा है। छात्रावास न मिलने से प्रार्थी ने अपनी हिम्मत,साहस एँव धैर्य को दिखाते हुए अध्ययन कार्य को आगे सुचारू रूप से चलाने के लिए अपनी छात्रावास की समस्या का हल निकाल कर प्रार्थी बिना किसी दबाव के विवि के प्रांगण में रहने के लिए तैयार है लेकिन प्रार्थी विवि प्रशासन से रहने के लिए आवश्यक सामग्री जो निम्न है-
1. सोने के लिए एक चटाई।
2. 10 मीटर रस्सी ।
3. 10 मी. लंबा और 15 मी. चौड़ा तिरपाल (तंबू बनाने के लिए)
4. प्रकाश के लिए एक बल्ब।
5. विवि के प्रांगण में तंबू लगाने के लिए 10*10 वर्ग फिट जमीन।
अतः महोदय जी प्रार्थना है कि प्रार्थी के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए विवि में रहने के लिए तंबू बनाने के लिए उपरोक्त आवश्यक सामग्री प्रदान करने की कृपा करें जिससे छात्र तंबू में रहकर नियमित अध्ययन कार्य कर सके। जिससे पढ़कर अपना भविष्य बना सके।
प्रार्थी
रोहित सिंह
एम. ए. शिक्षा शास्त्र प्रथम वर्ष
बीबीएयू, लखनऊ,
मो 8381909041
प्रेषित प्रतिलिपि-
1. डिप्टी DSW (आवंटन), बीबीएयू,लखनऊ।
2. कुलसचिव, बीबीएयू, लखनऊ।
3. कुलानुशासक, बीबीएयू, लखनऊ।
5. कुलपति, बीबीएयू,लखनऊ।
6. मा. चेयरमैंन,राष्ट्रीय अनुसूचितजाति आयोग, भारत सरकार, नई दिल्ली।
7. मा. मंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली।
8. मा. प्रधानमंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली।
9. मा. राष्ट्रपति, भारत सरकार, नई दिल्ली।