मिली सूचना के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार और चिंतक दिलीप मंडल ने ‘संघ लोक सेवा आयोग’ की परीक्षाओं में ओबीसी, एससी और एसटी की सीटों के छीने जाने का बड़ा आरोप लगाया है.
इसके बाद सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर ‘यूपीएससी चोर है’ ट्रेंड करने लगा, जिसके कारण अनेक यूजर्स ने उनके इस वक्तव्य को लेकर कई तरह की टिप्पणियां की है.
सामान्य यानी जनरल कटेगरी दरअसल ओपन यानी अनरिजर्व कटेगरी है। इसे सवर्ण कटेगरी बनाने की कोशिश यूपीएससी कर रहा है। 15% सवर्णों को आप 50% सीटें कैसे दे सकते हैं? #UPSC_Chor_Hai
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) January 17, 2021
आपको बता दें कि दिलीप मंडल ने फेसबुक लाइव कर दावा किया कि यूपीएससी द्वारा एससी, एसटी, ओबीसी की सीटें की चोरी की जा रही है.
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष यूपीएससी द्वारा 927 अधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था किन्तु रिजल्ट मात्र 827 अभ्यर्थियों का ही जारी किया गया यानी कि 827 लोगों की नियुक्ति की अनुशंसा की गई.
यूपीएससी का ये स्पष्टीकरण ये साबित करने के लिए काफ़ी है कि #UPSC_Chor_Hai। रिट्वीट करें। pic.twitter.com/RkXJVdQTK5
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) January 17, 2021
उनका आरोप है कि सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस तरह का खेल किया गया है. वायरल होते इस ट्वीट पर हंसराज मीणा ने ट्वीट किया है.
यूपीएससी की एससी, एसटी, ओबीसी विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा, वरना साइड लाइन में लगा दिए जाओगे. #UPSC_CHOR_HAI.
जबकि सचिन मीना ने ट्वीट किया है- मैं नहीं जानता #UPSC_CHOR_HAI यह हैशटैग कितना सही है, लेकिन यूपीएससी के सिविल सर्विस के लिए हर साल लाखों युवा परीक्षा देते हैं.
मै नहीं जानता #UPSC_Chor_Hai ये हैशटैग कितना सही है, लेकिन यूपीएससी की सिविल सर्विस के लिए हर साल लाखों युवा परीक्षा देते हैं। क्या उन्हें ये जानने का हक नहीं है जो सलेक्ट हुए उनकी कटेगरी क्या है और उनमें से हरेक को कितने नंबर मिले? यूपीएससी ये जानकारियाँ छिपाता क्यों है?
— SACHIN (@Sacmeena) January 17, 2021
क्या उन्हें यह जानने का हक नहीं है कि जो सिलेक्ट हुए अभ्यर्थी हैं उनकी कैटेगरी क्या है और उनमें से हर एक को कितने नंबर मिले? आखिर यूपीएससी ये जानकारियां छिपाता क्यों है?
#UPSC_Scandal Rise the Voice!!!
We have to secure the rights of OBCs, STs ans SCs!!!
We want again 26% RESERVATION for OBCs#UPSC_Chor_Hai pic.twitter.com/qeAGJ0y7Gj— Vijay Prakash ( बेबाक विजय ) (@VijayPrakashJi) January 17, 2021
संघ लोक सेवा आयोग पर पिछले वर्षों से लगातार चयन प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, यह कहीं ना कहीं इसकी कार्यप्रणाली की संधिगधता को दर्शाता है.