जो बाइडेन बने अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति, कमला हैरिस ने भी ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ

अमेरिका में पिछले कई दिनों से चल रहे उथल पुथल आगजनी और तोड़फोड़ के बाद स्थिति संभलती नजर आ रही है. इसके मुताबिक जो बिडेन ने बुधवार को अमेरिका के 40 वें राष्ट्रपति के रूप में

जबकि कमला हैरिस ने पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लिया है. इस शपथ ग्रहण समारोह को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के बाद आयोजित किया गया.

ऐसा बताया जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों को रोकने के लिए कैपिटल बिल्डिंग के आसपास हजारों की संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी.

जो बिडेन डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार थे जिन्हें प्रधान न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने वेस्ट फ्रंट में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Kamala Harris nomination adds to New Delhi unease | Financial Times

सबसे खास बात यह रही कि इस बार डोनाल्ड ट्रंप, वाईडन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए तथा वे अंतिम राष्ट्रपति के तौर पर वाइट हाउस से विदा लेते हुए

विमान से फ्लोरिडा स्थित अपने स्थाई आवास मारिया लागू स्टेट के लिए रवाना हो गए. हालांकि वर्तमान उपराष्ट्रपति माइक पेंस समारोह में शामिल हुए थे.

अमेरिकी इतिहास में सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति जो बिडेन ने अपने परिवार की 127 साल पुरानी बाइबिल पर हाथ रखकर पद और गोपनीयता की शपथ ली.

ऐसा बताया जा रहा है कि बाईडेन ने उपराष्ट्रपति बनने के समय भी इसी बाइबिल पर शपथ लिया था. इस बार भारतीय मूल की चेन्नई निवासी प्रवासी भारतीय की बेटी कमला हैरीस ने

अमेरिका के इतिहास में पहली महिला उपराष्ट्रपति का पद ग्रहण करके इतिहास रच दिया है. वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली अश्वेत और पहली एशियाई अमेरिकी भी हैं.

उनके पति 56 वर्षीय डग्लस एमहोप अमेरिका के पहले सेकंड जेंटलमैन अमेरिकी उपराष्ट्रपति के पहले पुरुष जीवन साथी बन चुके हैं.

शपथ ग्रहण समारोह को सफल बनाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जार्ज डब्ल्यू बुश तथा बिल क्लिंटन भी शामिल हुए. इनके अतिरिक्त पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा लॉरा बुश और हिलेरी क्लिंटन भी मौजूद रहीं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!