मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले 14 फरवरी को बसंत पंचमी का पर्व है. इस अवसर पर भक्तों के बीच सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है,
किंतु इस वर्ष कोरोना वायरस को देखते हुए प्रोटोकॉल अपनाने का आदेश जारी किया गया है. इसके अंतर्गत सरस्वती पूजा संपन्न कराने के लिए सबसे पहले लाइसेंस लेना होगा
https://twitter.com/hindustan_smart/status/1358475921917833217?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1358475921917833217%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Fhindustan_smart2Fstatus2F1358475921917833217widget%3DTweet
तथा अगले ही दिन मूर्ति का विसर्जन करना भी अनिवार्य होगा. इस विषय में पटना जिला प्रशासन ने लोगों को गाइडलाइन जारी कर दिया है.
आपको बता दें कि पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसपी उपेंद्र शर्मा की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि बगैर लाइसेंस के किसी को भी सरस्वती पूजा के लिए मूर्ति रखने की अनुमति नहीं होगी.
आदेश को पालन कराने के लिए पटना जिले के सभी थानाध्यक्षों सहित वीडियो और सीओ को मूर्ति विसर्जन का कार्य समय से पूर्ण कराने के लिए निर्देशित कर दिया गया है.
सभी एसडीओ और एसडीपीओ को सख्त निगरानी से पूजा समितियों के ऊपर नजर रखने के लिए भी कहा गया है. सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि पटना जिला प्रशासन ने डीजे बजाने पर भी रोक लगाई है,
क्योंकि इसमें पूजा और जुलूस के बहाने अश्लील गाने भी बजाए जाते हैं. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी तथा समाज में किसी तरह का कोई तनाव उत्पन्न ना हो
इसके लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करेगी. यदि किसी तरह का कोई उपद्रव सामने आता है तो उनसे निपटने के लिए कड़ी कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया गया है.