विगत कई वर्षों से ‘समाधान वेलफेयर फाउंडेशन’ अपने निरन्तर अथक प्रयासों के जरिए समाज में नए बदलाव लाने के लिए प्रायसरत है. इसी क्रम में इसने बच्चों की छिपी प्रतिभाओं
को उजागर करने तथा उनमें क्रिएटिव सोच विकसित करने के उद्देश्य से 3 दिनों का निःशुल्क आर्ट एंड क्रॉफ्ट का प्रशिक्षण देने का फैसला लिया है.
प्रशिक्षण का कार्यक्रम ‘समाधान वेलफेयर सोसाइटी’ के कार्यालय अलमुनियम फैक्ट्री ‘मॉडर्न हेरिटेज स्कूल’ में दिनांक 17, 18, 19 फरवरी को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 तक बजे दिया जायेगा. यह प्रशिक्षण 3 घंटे प्रतिदिन 3 दिनों के लिए है.
जिन अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण लेना है, वह एक रंगीन फोटो तथा एक आधार कार्ड की फोटो कॉपी निम्नलिखित नंबरों 9889049645 (श्री रामकृष्ण मणि त्रिपाठी), 8687606015 (श्री सुनील त्रिपाठी), 7518505510 (कु कोमल) पर सेंड करें या 17 फरवरी को साथ लेकर आएं.
आप लोगों को पेपर शीट संस्था देगी. कलर आपको संस्था से परचेज करना होगा. क्योंकि इसमें वाटर कलर और पेंसिल कलर का यूज नहीं होगा। कुछ डिफरेंट कलर होंगे.
जिन अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण लेना है, वह एक रंगीन फोटो तथा एक आधार कार्ड की फोटो कॉपी निम्नलिखित नंबरों पर सेंड करें या 17 फरवरी को साथ लेकर आएं.
19 फरवरी को प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर संस्था द्वारा ‘आर्ट एंड क्रॉफ्ट’ आधारित एक प्रतियोगिता भी कराई जाएगी तथा उत्कृष्ट अभ्यर्थियों को जिसमें 3 पुरष्कार फर्स्ट, सेकंड एंड थर्ड बच्चों को संस्था द्वारा पुरष्कृत भी किया जायेगा.