- प्रतिदिन पेट्रोल, डीजल के साथ रसोई गैस सिलेण्डर के दाम भी चरम सीमा पर लगभग 800 रू. तक पहूँच गये जो निम्न व मध्यम वर्ग के लोगों के लिए खरीद पाना सम्भव नहीं है.
प्राप्त सूचना के मुताबिक ‘भारतीय आवाम एकता पार्टी’ ने बढ़ती महंगाई और जनमानस की बुनियादी जरूरतों की वस्तुओं के महंगे होने का संज्ञान लेते हुए गोलघर टाउन हाॅल स्थित
गाँधी प्रतिमा से शांतिपूर्वक पैदल मार्च निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच कर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कलक्ट्रेट बी के श्रीवास्तव जी को तीन सूत्री ज्ञापन सौपा.
AGAZ BHARAT NEWS
मांग पत्र ज्ञापन में सर्वप्रथम पेट्रोल 88 रु. प्रति लीटर, डीजल 79 रु. प्रति लीटर तथा घरेलू गैस 780 रु. प्रति सिलेण्डर के दाम को कम करने की मांग रखी गयी.
दूसरे मांग में रोजाना के उपयोगी खाद्य सामग्रियों के दाम को कम करने की मांग की गयी तथा तीसरी मांग में अन्य राज्यों की तरह अपने उत्तर प्रदेश राज्य में भी त्रिस्तरीय चुनाव को भी पार्टी के चुनाव चिन्ह व उम्मीदवार खड़ा करने की अनुमति प्रदान की जाये.
पार्टी के युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि- “हमारा देश तेल खपत करने में विश्व में चीन व अमेरिका के बाद तीसरे नम्बर पर आता है, लोगों में वाहन की जरुरत बढ़ती ही जा रही है.”
इसके अनुसार ही लगभग प्रत्येक दिन देश में 15 अरब लीटर पेट्रोल व इसके दोगुने 29 अरब लीटर डीजल की खपत होती है. सरकार पेट्रोल, डीजल के दामों में बढोत्तरी करके आम जनमानस की कमर तोड़ दी है.
विगत दस माह से लोग कोरोना माहामारी संकट से परेशान थे. सभी वर्ग के लोग आर्थिक संकट से अभी बाहर नहीं निकले थे कि महँगाई की मार फिर पड़ गयी.
माँग पत्र के माध्यम से जनमानस की समस्याओं को राष्ट्रपति महोदय के समक्ष प्रेषित किया गया है और पूर्ण विश्वास है कि जनता के हित में दाम को कम करने का शीघ्र आदेश आयेगा.
इस दौरान मुख्य रुप से मिर्जा इशरार अहमद, शम्भू शरण पाण्डेय, पाण्डेय, दुर्गेश जी, सुनील मणि त्रिपाठी, अतुल श्री वास्तव आदि लोग उपस्थित रहे.