गोरखपुर चिड़ियाघर में दिखेगी जंगल कैट और सियार, जानें कौन-कौन से आए जानवर?

गोरखपुर: नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान, लखनऊ से पहले चरण में लाए जाने वाले वन्यजीव में मंगलवार को एक मादा जंगली बिल्ली, 2 सियार (जैकाल) दो रसल वाइपर और दो अजगर पहुंच गए.

सावधानी के साथ सभी को शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान के बाड़ों में प्रवेश कराया गया. केंद्रीय प्राणी उद्यान प्राधिकरण के नियमानुसार इन्हें क्वारंटीन रखा जा रहा है.

AGAZBHARAT

मंगलवार को इन सभी वन्यजीव को खास तौर से तैयार किए गए पिजड़ों में पशु चिकित्सकों की निगरानी में लाया गया. इन वन्यजीव में एक मादा जंगल कैट, 2 सियार (1 नर व 1 मादा), 2 रसल वाइपर (1 नर व 1 मादा),

2 अजगर (1 नर 1 मादा) है। प्राणी उद्यान में यूं तो 4 जंगल कैट लाई जानी है. लेकिन पहले चरण में लखनऊ से एक मादा जंगल कैट लाई जा चुकी है, जल्द ही एक और जंगल कैट लाई जाएगी.

Image result for IMAGE OF GORAKHPUR ZOO

LION DEN

सियार (जैकाल) का बाड़ा भी मंगलवार को आबाद हो गया, 5 सियार रखे जाने की क्षमता के इस बाड़ा में प्रथम चरण के लिए तय 2 जैकाल एक नर, एक मादा अपने बाड़ा में पहुंच गए.

वन्यजीव का मंगलवार को प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ एच राजा मोहन, पशु चिकित्साधिकारी डॉ आरके सिंह, योगेश प्रताप सिंह, राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर डीबी सिंह,

उप प्रभागीय वन अधिकारी संजय मल्ल, उप राजिक अजय तिवारी, चंद्रभूषण पासवान, वन दरोगा रोहित सिंह, वन्य जीव रक्षक शैलेश कुमार गुप्ता, नीरज सिंह, आरएनएन से राजू गुप्ता, नीरज सिंह समेत अन्य ने स्वागत किया.
सर्पेटेरियम में अब दो प्रजातियों के 6 सर्प, 9 प्रजातियों के सर्पो के लिए तैयार किए गए सर्पेटेरियम में भी मंगलवार को दो प्रजातियों के 4 सर्प पहुंचे.

Image result for IMAGE OF GORAKHPUR ZOO

DEER

मंगलवार को लखनऊ से आए 1 नर एवं 1 मादा अजगर को यहां बने कुल 10 बाड़ों में अजगर के लिए बनाए गए अति रिक्त बाड़ा में रखा गया.

सर्पेटेरियम में अजगर के एक अन्य बाड़ा में विनोद वन से लाए गए दो अजगर रखे गए हैं. इसके अलावा यहां रसेल वाइपर 4 की संख्या में रखे जाने हैं लेकिन प्रथम चरण के लिए 2 रसेल वाइपर एक नर और एक मादा मंगलवार को पहुंच गए

लखनऊ से अभी ये वन्यजीव आएंगे:

लखनऊ से अब तक प्राणी उद्यान में 01 मादा बाघ, 01 मादा तेंदुआ, 01 मादा साही, घड़ियाल पुर्नवास केंद्र उत्तर प्रदेश लखनऊ से 9 कछुए (टर्टल) आ चुके हैं.

इसके अलावा विनोद वन से 2 नर चितल (स्पाटेड डियर), 01 नर एवं 01 मादा पाढ़ा (हॉग डियर) लाए जा चुके हैं. इसी सप्ताह लखनऊ से 7 काले हिरन (4 नर व 3 मादा),

4 बारासिंघा (2 नर 2 मादा), 2 पाढ़ा (1 नर 1 मादा), 2 घड़ियाल (1नर व 1 मादा) एवं 6 काकड़ (3 नर व 3 मादा) लाए जाने की उम्मीद है, लखनऊ प्राणी उद्यान से प्रथम चरण में कुल 44 वन्यजीव लाए जाने हैं.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!