किसान विरोधी कानून वापस लेने के विषय पर ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ की बैठक संपन्न

गाजीपुर: बैठक में तीन किसान विरोधी कानून वापस करने तथा समर्थन मूल्य पर खरीदी के गारंटी के कानून बनाये जाने की मांग को लेकर दिल्ली

की सीमाओं पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किये जा रहे आंदोलन पर चर्चा उपरांत इस किसान आंदोलन को पूर्वाचल में आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई.

AGAZBHARAT

इस बैठक में निम्न निर्णय लिए गए:

  • आगामी मार्च के तीसरे सप्ताह में पूर्वाचल में क्षेत्रीय स्तर की किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा.
AGAZBHARAT
  • 21 फरवरी से गाजीपुर, बलिया, मऊ, बनारस के गांव-गांव में किसान बैठकों के माध्यम से किसान महापंचायत और किसान आंदोलन की जानकारी किसानों तक पहुंचाई जाएगी.
  • 6 मार्च को पूर्वाचल संयुक्त किसान मोर्चा के गठन वास्ते विभिन्न किसान संगठन एवं नागरिक संगठनों की बैठक का आयोजन किया जाएगा.

इस बैठक में विभिन्न किसान संगठनों के नेतृत्वकारी साथी उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रुप से कृषि भूमि बचाओ मोर्चा से अमरनाथ यादव,

रामाश्रय यादव, राघवेंद्र, जोखन यादव, कुसुम तिवारी, जय शंकर, स्वराज इंडिया से बलवंत यादव, रिहाई मंच से राजीव यादव और शाह आलम, हरियाणा से परमाणु विरोधी मोर्चा से राजेन्द्र शर्मा,

‘जनसंघर्ष समन्वय समिति’ से राजेन्द मिश्रा, बिहार से रविन्द्र, झारखंड से गांव गणराज्य के कुमारचंद मार्डी, किसान सभा से बचेलाल यादव, बेच्यु केशव आदि प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!