‘कृषि कानूनों’ के खिलाफ अपना रोष दर्ज कराते हुए उत्तर प्रदेश राज्य के बिजनौर जिले में अहलावत नाम के एक किसान ने अपने 6 बीघा खेत पर खड़ी गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया है.
‘Farmer’ leader Rakesh Tikait threatens to burn crops if govt asks to end protestshttps://t.co/DM5G7M7kAu
— OpIndia.com (@OpIndia_com) February 19, 2021
आपको यहां बताते चलें कि 2 दिनों पूर्व किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने आवश्यकता पड़ने पर अपनी फसलों को नष्ट करने का आह्वान किसानों से किया था, यह उसी अपील की परिणति है.
अहलावत जिनके पिता संजीव कुमार 40 बीघा खेत के मालिक हैं. उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि-“आप मेरी खड़ी गेहूं की फसल को देख सकते हैं.
मैं किसानों के आंदोलन के समर्थन में सबके सामने अपनी फसल नष्ट कर रहा हूं. मैं नहीं चाहता कि कृषि कानून हमारे देश के किसानों पर थोपा जाए.”