पद्मश्री पुरस्कृत 105 वर्षीय महिला किसान ‘आर पम्पममल’ से पीएम मोदी ने किया मुलाकात

मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु राज्य और केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के चुनावी अभियान का शंखनाद किया है.

इसी क्रम में अपने चुनाव अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैविक खेती को प्रोत्साहित करने वाली किसान जिन्हें हाल ही में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है, आर पम्पममल से भी मुलाकात किया.

तमिलनाडु राज्य में भाजपा की कृषि विंग के अध्यक्ष जीके नागराज ने बताया है कि-“प्रधानमंत्री ने CODISSIA ट्रेड फेयर कंपलेक्स मैदान में यह मुलाकात किया और लगभग 5 मिनट तक बैठक भी हुई.”

इसकी तस्वीरें भी फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पेज पर प्रधानमंत्री के द्वारा साझा की गई हैं. पीएम मोदी ने यहां लिखा है कि- “आज कोयंबटूर में पम्पममल जी से मुलाकात किया. उन्हें कृषि और जैविक खेती में असाधारण काम के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.”

पीएम मोदी ने की 105 साल की पप्पम्माल से मुलाकात, ऑर्गेनिक खेती के लिए मिला पद्मश्री | PM modi met Padma Shri R Pappammal KPP

R.PAMPMMAL

आपको यहां बताते चलें कि पम्पममल के पास गांव में उनकी ढाई एकड़ की जमीन है जहां उन्होंने फार्म बनाकर  ऑर्गेनिक खेती करती हैं और इसे बढ़ावा देने का प्रयास करती हैं.

यह लंबे समय तक तमिलनाडु यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर भी काम कर चुकी हैं. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि-

“सुशासन तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन राजग ही ला सकता है. इन्होंने कुशासन, भ्रष्टाचार और परिवार के मुद्दों पर कांग्रेस को जमकर लताड़ा है.”

पीएम मोदी ने इन राज्यों में विकास की लगभग दर्जनभर परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करने के बाद अनेक जन सभाओं को भी संबोधित किया.

यहां की स्थानीय संस्कृति और महान विभूतियों का उल्लेख करते हुए भगवान मुरुगन को समर्पित ‘वेतरीवेल वीरावेल’ नारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत करके नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!