वर्तमान सरकार में बेरोजगारी में लगातार होती वृद्धि को देखकर सोशल मीडिया पर #मोदी_रोजगार_दो, #मोदी_जॉब_ दो’ जैसे टि्वटर ट्रेंड कर रहे हैं.
छात्रों का आरोप है कि ना तो सरकार समय से परीक्षाएं ही करा पा रही है और ना ही चयन प्रक्रिया में कोई निष्पक्ष पारदर्शिता ही बढ़ा पा रही है, जो भर्तियां निकाली जा रही हैं उसे भी भरा नहीं जा रहा है.
https://twitter.com/AjayRaj60810596/status/1364906519838347265?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1364906519838347265%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FAjayRaj608105962Fstatus2F1364906519838347265widget%3DTweet
उन्हें कई तरह के भ्रष्टाचार लगातार देखने को मिल रहे हैं. एक पीड़ित छात्र रंजीत का कहना है कि-“एक तो पर्याप्त संख्या में नौकरियां नहीं निकलती हैं,
दूसरे जो फॉर्म निकाले भी जाते हैं तो उनकी परीक्षा थी तरह से नहीं कराया जाता है. यदि परीक्षा हो भी जाए तो नतीजे आने में दिक्कतें खड़ी हो जाती हैं. लगातार रिजल्ट में होते फर्जीवाड़े को देखकर मैं क्षुब्ध हो चुका हूं.
देश में बेरोजगारी की समस्या को लेकर युवाओं में काफी आक्रोश व्याप्त है तथा वे लगातार इसको लेकर ट्वीट कर रहे हैं. सीएमआईई के द्वारा जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि-
https://twitter.com/meshram_uddesh/status/1364950500362178561?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1364950500362178561%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Fmeshram_uddesh2Fstatus2F1364950500362178561widget%3DTweet
“जनवरी 2021 में देश के अंदर बेरोजगारों की तादाद करीब 4 करोड़ तक हैं. इस संख्या में दो तरह के बेरोज- गार शामिल हैं. प्रथम तो वे जो सक्रिय रूप से नौकरी की तलाश में हैं और दूसरे नौकरी नहीं ढूंढ रहे हैं.”
जनवरी में बेरोजगारी की दर 6:50 पर्सेंट पर आ गई थी जो कि दिसंबर 2020 में 9.1% थी. पिछले वित्तीय वर्ष 2019 के अंत में थिंक टैंक सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) ने बताया था कि-
भारत में करीब 40 करोड़ लोग रोजगार में थे जबकि 3.50 करोड़ लोग बेरोजगार थे. इसके साथ ही प्रत्येक वर्ष भारत में करीब 2 करोड़ लोग जिनकी आयु 15 से 59 वर्ष के हैं, उस आबादी में शामिल होते हैं जिन्हें काम की तलाश होती है.