केरल राज्य के वायनाड से सांसद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने तूतीकोरिन स्थित वीओ चिदंबरम कॉलेज हाल में अधिवक्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए
भाजपा के मातृ संगठन यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि-“पिछले 6 वर्षों के भीतर देश में स्वतंत्र प्रेस और संस्थानों को सुनियोजित तरीके से नष्ट करने का कार्य किया है.”
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि लोकतंत्र को 1 दिन में नहीं बल्कि व्यवस्थित तरीके से मारा गया है.
Democracy does not die with a bang, it dies slowly. I am sad to tell you that democracy is dead in India. It is dead because one organisation- the RSS has combined with huge finances to penetrate and disturb and destroy our institutional balance:Shri @RahulGandhi#TNwithRahulAnna pic.twitter.com/wQcRal03Ff
— Congress (@INCIndia) February 27, 2021
दरअसल आरएसएस ने देश के उद्योगपतियों के साथ मिलकर के लोकतान्त्रिक मूल्यों को नष्ट करने पर आमादा है और इस प्रक्रिया में वह लगातार आगे बढ़ रही है.
उन्होंने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि-“सवाल यह नहीं है कि प्रधानमंत्री उपयोगी हैं या बेकार हैं बल्कि वह किसके लिए उपयोगी हैं, सवाल यह है. यह तो हम दो हमारे दो जैसा है.”
नागरिक संशोधन कानून के मुद्दे पर कांग्रेस नेता ने कहा कि यह भेदभाव पूर्ण है. इसके अतिरिक्त राहुल ने इस तथ्य को भी दोहराया कि संसद के द्वारा पारित किए गए किसानों को लेकर कृषि कानून उनके विरुद्ध है.
वास्तविकता यह है कि लोगों की शक्ति ही एकमात्र शक्ति है जो लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थानों की रक्षक कर पाएगी. आपको बताते चलें कि इस समय कांग्रेस नेता
राहुल गांधी तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर हैं जहां और केरल के साथ पुड्डुचेरी में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.