‘अपना दल’ के विधायक ने टोल प्लाजा कर्मचारियों से किया मारपीट, विडियो हुआ वायरल

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से ‘अपना दल’ विधायक आर के वर्मा पर टोल प्लाजा कर्मचारियों को पीटने का आरोप लगा है.

ऐसा बताया जा रहा है कि विधायक वर्मा ने अपने सुरक्षाकर्मियों तथा समर्थकों के साथ मिलकर टोल प्लाजा के कर्मचारियों को बुरी तरीके से पीटा है.

हालांकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि- “टोल कर्मी शराब पीकर जनता से बदसलूकी करते हैं तथा इन कर्मचारियों ने उनके साथ भी बदतमीजी किया था.”

जबकि टोलकर्मियों का आरोप है कि विधायक आरके वर्मा की गाड़ी को जब रोका गया तो वह खुद गाड़ी से नीचे उतर कर उनके साथ बदतमीजी करने लगे,

सीसीटीवी फुटेज में भी यही सबूत मिल रहा है, लगभग 30 मिनट तक चली इस लड़ाई के बाद विधायक बिना टोल चुकाए वहां से चले गए.

आपको बताते चलें कि मारपीट की यह घटना प्रतापगढ़-प्रयागराज बॉर्डर के रामनगर टोल प्लाजा पर घटित हुई है. पीड़ित कर्मचारियों ने अपनी सफाई में बताया कि टोल प्लाजा पर एक गाड़ी आई

जिस पर 2019 का विधानसभा का पास लगा हुआ था. हम लोगों ने उनसे पूछा कि यह किसकी गाड़ी है तब तक विधायक के गनर और समर्थक गाड़ी से बाहर आ गए तथा मारपीट करने लगे.

विधायक ने तो यहां तक कहा कि- कानून मैं बनाता हूं जो चाहूंगा वह होगा. वर्मा के इस वक्तव्य से साफ तौर पर दिख रहा है कि सत्ता का रसूख किस तरीके से सर चढ़कर बोल रहा है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!