उत्तर प्रदेश में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण की सूची जिले स्तर पर जारी

  •  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की फाइनल सूची 15 मार्च को जारी होगी

लोकतंत्र की रीढ़ कहा जाने वाला स्थानीय स्तर पर प्रधानी के चुनाव का माहौल शुरू हो चुका है. लोगों के बीच किसकी कितनी पैठ है और वह अपनी किस्मत कैसे जन सेवा करके बदल सकता है.

इस विषय में गॉइड लाइन्स निर्गत कर दिया गया है. इसी के बाद सूबे में पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना प्राप्त हो गई है. ऐसे में चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले प्रत्याशी 650 रुपये से लेकर 4500 रुपये खर्च कर के भी चुनाव लड़ सकते हैं.

हालांकि, आरक्षित वर्ग में आने वाले लोगों को आधा पैसा ही जमा करना होगा. उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी को 150 रुपये

नामांकन पत्र का शुल्क और 500 रुपये की जमानत राशि देनी होगी. इस तरह से कुल 650 रुपये हैं तो पंचायत प्रत्याशी के लिए चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.

वहीं, ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी को नामांकन पत्र का 300 रुपये शुल्क और 2000 रुपये जमानत राशि अदा करनी होगी. एक तरह प्रधानी के चुनाव के लिए 2300 रुपये की व्यवस्था कर सकते हैं तो चुनाव में किस्मत आजमा सकते हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!