उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती अपराधिक घटनाओं को देखकर कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि योगी आदित्यनाथ के प्रचार के उलट हर रोज कोई न कोई परिवार न्याय के लिए चीख रहा है.
आपको यहां बता दें कि उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले में एक बेटी के साथ छेड़छाड़ की शिकायत करने वाले पिता को गौरव शर्मा नाम के युवक ने गोली मारकर
हत्या कर दी है, जबकि दूसरे एक अन्य घटना में बुलंदशहर में एक व्यक्ति के घर में बने गड्ढे से 12 वर्ष की लड़की का शव बरामद किया गया है.
हाथरस में छेड़छाड़ के खिलाफ मुक़दमा वापस न लेने वाली एक लड़की के पिता की हत्या कर दी गई। बुलंदशहर में कई दिनों से गायब एक बच्ची का शव एक घर में गड़ा हुआ मिला।
अपराध को लेकर यूपी भाजपा सरकार के झूठे प्रचार के ठीक विपरीत जमीन पर हर रोज कोई न कोई परिवार न्याय के लिए चीख रहा है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 3, 2021
इन घटनाओं को संज्ञान में लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है कि- “हाथरस में छेड़खानी करने वाली एक लड़की के पिता की हत्या कर दी गई है.
यह घटनाएं उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के हैं जो यह दावा करते हुए घूम रहे हैं कि उत्तर प्रदेश कोई आपराधिक वारदात नहीं हो रही है.”
Yet another shocking incident from Hathras. Complete jungle raj. https://t.co/2Mb6KFVUij
— Rohini Singh (@rohini_sgh) March 1, 2021
प्रियंका गांधी इस समय उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर निशाना साधते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में अराजकता व्याप्त है जबकि कानून की
हालत पूरी तरीके से डावांडोल हो चुकी है, आपराधिक घटनाएं बेलगाम गति से बढ़ती जा रही है तथा पीड़ित न्याय की तलाश में दर-दर चीख रहे हैं.