मयनमार में सैन्य तख्तापलट के बाद स्थिति हुई बेकाबू, 19 पुलिसकर्मी भारत की सीमा में घुसे

प्राप्त सूचना के मुताबिक भारत के पड़ोसी देश मयनमार में सैन्य तख्तापलट के पश्चात हालात बहुत अधिक बिगड़ चुके हैं. ऐसी सूचना मिल रही है कि 19 पुलिस कर्मियों ने सीमा पार करके भारत में प्रवेश कर लिया है और वह यहां शरण देने की मांग कर रहे हैं.

आपको बता दें कि म्यांमार की सीमा से लगने वाले उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम के 2 जिलों चम्पाई और शेरचिप के जरिए भारत में ये पुलिसकर्मी घुसे हैं यद्यपि इनके पास कोई हथियार नहीं है.

ख़ुफ़िया विभाग ने रिपोर्ट दिया है कि सीमा पार से अन्य लोगों की भी आने की उम्मीद है. इन पुलिसकर्मियों ने कहा है कि मयनमार की सेना के कुछ आदेशों को मानने से इनकार कर दिया था

जिसके कारण वे उनका पीछा कर रहे हैं और उन्हें अपने देश से भागने के लिए विवश होना पड़ा है. भारत 1643 किलोमीटर की लंबी दूरी की सीमा मयनमार के साथ साझा करता है.

जब से वहां हालात बिगड़े हैं तभी से हजारों की संख्या में शरणार्थियों का गुट भारत में शरण लिए हुए हैं. मयनमार में सैनिक तख्तापलट के बाद अभी तक सुरक्षाबलों की गोलीबारी में कम से कम 35 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल पड़े हुए हैं.

अभी भी लोगों का एक बड़ा हुजूम सड़कों पर प्रदर्शन कर रहा है तथा ये लोग अपनी नेता सु की समेत कई अन्य नेताओं को रिहा करने की मांग पर अड़े हुए हैं.

अगर सेना का पक्ष देखा जाए तो उसने बताया है कि सरकार यहां पिछले वर्ष हुए चुनाव में हुई धांधली के आरोपों की जांच करने में नाकाम रही है जिसके कारण सेना ने हस्तक्षेप किया है.

इस चुनाव में सु की की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी ने जबरदस्त जीत दर्ज किया था किंतु सेना ने इस पर धांधली का आरोप लगाया, यद्यपि चुनाव आयोग ने किसी भी प्रकार की चुनावी गड़बड़ी से इन्कार किया है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!