‘ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स संगठन’ द्वारा प्रदेश अध्यक्ष बी एन शर्मा के निर्देशन, जिला अध्यक्ष मो रज़ी के नेतृत्व में इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन
सैय्यद अदनान फर्रुख अली शाह “मियां साहब” को लगातार तीसरी बार (निर्विरोध) उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का सदस्य चुने जाने पर सम्मानित किया गया.
ऑल इंडिया ह्यूमन संगठन के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर मियां साहब को सम्मानित करते हुए जिला अध्यक्ष मो रज़ी ने कहा कि-
“यह गोरखपुर वासियों के लिए गौरव का विषय है कि मियां साहब का संरक्षण समस्त पूर्वांचल सहित पूरे उत्तर प्रदेश को निरंतर मिल रहा है. यह एक गर्व की बात है कि मियां साहब
मुतवालियों, समामाजिक बुद्धिजीवियों की समस्याओं को लेकर और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की उन्नति के लिए निरंतर कोशिश कर रहे हैं.”
इस अवसर पर इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीं मियां साहब ने कहा कि- “यह मेरे लिए फक्र का विषय है कि मुझे ‘आल इंडिया ह्यूमन राइट्स’ के पदाधिकारियों ने
सम्मानित किया और साथ ही साथ अपनी जिम्मेदारियों का अहसास कराया. मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि वक्फ द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसको बखूबी तरीके से निभाउंगा.”
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने कहा कि लोगों को आपसे बहुत उम्मीदें हैं और हम उम्मीद करते हैं कि आप उनकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.
कार्यक्रम में अंत में कार्यक्रम संयोजक एवं मीडिया प्रभारी शहाब मोहम्मद हुसैन ने महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र निषाद एवं सचिव इमरान अहमद,
अभिनेता एवं समाजसेवी जफर खान को उपस्थित रहने तथा अपना कीमती समय देने के लिए के लिए धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया.