अभिनेता प्रकाश राज का ‘महिला दिवस’ पर भावुक ट्वीट कहा, महिलाओं से ही होगा पूरी दुनिया का सशक्तिकरण

सिनेमा जगत में अभिनय की दुनिया के अंतर्गत प्रकाश राज एक बड़ा नाम है जिन्होंने अपने किरदार के बल पर दर्शकों का दिल जीता है.

आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है जिसे भारत सहित दुनिया के अनेक देश मना रहे हैं. इस अवसर पर प्रकाश राज ने महिलाओं को शुभकामनाएं देकर ट्वीट करते हुए लिखा है कि-

“महिला सशक्तिकरण का मतलब है विश्व का सशक्तिकरण जिसमें हम रह रहे हैं. आज और प्रत्येक दिन महिला दिवस के रुप में मनाया जाना चाहिए. हर चीज के लिए आपका धन्यवाद.”

महिला दिवस के अवसर पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी भारतीय लोगों को शुभकामनाएं प्रेषित किया है. आज हमारे देश में महिला विभिन्न क्षेत्रों में नए-नए कीर्तिमान और उपलब्धियां स्थापित कर रही हैं.

https://twitter.com/INDIA7_OFFICIAL/status/1368822898396258304?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1368822898396258304%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FINDIA7_OFFICIAL2Fstatus2F1368822898396258304widget%3DTweet

ऐसे में यह हमारा नैतिक दायित्व है कि हम सामूहिक तौर पर लैंगिक न्याय को बढ़ावा दें ताकि महिलाओं और पुरुषों के बीच में व्याप्त रहने वाले असमानताओं को समाप्त कर सकें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को बधाई देते हुए लिखा है कि- “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हमारी अदम्य नारी शक्ति को सलाम. भारत हमारे राष्ट्र की महिलाओं की उपलब्धियों पर गर्व करता है जो हमारे लिए सम्मान की बात है.”

आपको हम बताते चलें कि महिलाओं को जब भी पुरुषों ने उभरने और आगे बढ़ने का अवसर दिया है तब इन शख्सियतों  ने अपनी शख्सियत को साबित करके समाज को दिखाया है.

कामयाबी की इस फेहरिस्त में खेल जगत से बबिता फोगाट, मैरी कॉम, साइना नेहवाल, सानिया मिर्जा सहित औद्योगिक घरानों में किरण मजूमदार शॉ, निता अंबानी आदि नामों की चर्चा की जा सकती है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!