गोरखपुर: आज ‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के अवसर पर ‘समाजवादी महिला सभा’ की महिलाओं ने बुनियादी वस्तुओं के मूल्यों में बढ़ती बेतहाशा वृद्धि तथा पेट्रोल, डीजल की आसमान छूती कीमतों को लेकर उग्र प्रदर्शन किया है.
महिलाओं ने राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि महंगाई दिन दूना, रात चौगुना बढ़ती जा रही है. घरेलू वस्तुओं के दाम रोज बढ़ रहे हैं, खाने-पीने की चीजों के दामों के बढ़ने के कारण आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है.
चारों तरफ जंगलराज, अत्याचार की सभी हदें पार हो गयीं हैं, महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर कोई नियंत्रण नहीं है. रोज बहन-बेटियों की अस्मत लूटी जा रही है.
समाजवादी पार्टी की सरकार ने अपराध नियंत्रण के लिए यूपी डायल-100 तथा 1090 जैसी योजनाएं बनायी थी. भाजपा सरकार ने इन योजनाओं पर भी पानी फेर दिया है.
अब वह पिंक बूथ, नारी शक्ति जैसे टोटकों से लोगों को बहकाने में लगी है गम्भीर मामलों में भी पुलिस का ढुलमुल रवैया, रफादफा करने में ही रहता है.
कहां है मिशन शक्ति? कहां है एन्टी रोमियों स्क्वायड? पूलिस फरियादीयो को टरकाते रहेगी तो फिर कैसे मिलेगा न्याय और कैसे रूकेगा अपराध?
सीएम के मिशन शक्ति तले महिलाओं से दुर्दांत अपराध की वारदातों के आगे कब तक नतमस्तक रहेगा पुलिस प्रशासन?इस दौरान महिला सभा जिलाध्यक्ष बिंदा देवी,
उर्मिला देवी, पूर्व विधायक राजमती निषाद, रुपावती बेलदार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चिंता यादव, सुशीला भारती, कंचन श्रीवास्तव, अख्तर जहां, लक्ष्मी शर्मा, तबीजून निशा, मीना गुप्ता, तृप्ति मिश्रा आदि मौजूद रहीं.