मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2019 के कुंभ आयोजन के दौरान मठों और आश्रमों को संत-भक्त निवास के नाम पर दिए गए करोड़ों रुपयों का हिसाब पूछे जाने पर नहीं मिल सका है.
इसके कारण आयकर विभाग ने 16 मठों और 13 अखाड़ों को नोटिस दिया है आयकर विभाग का नोटिस अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी सहित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य जगतगुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती को भी दिया गया है.
इस विषय में आयकर विभाग ने बताया है कि सरकार से मिले रूपयों तथा श्रद्धालुओं एवं संतो के विश्राम करने के लिए बनाया गया निवास, रसोई घर का निर्माण आदि में कितना खर्च हुआ इसका हिसाब अखाड़ों और मठों ने नहीं दिया है.
https://twitter.com/vipinrmishra/status/1369134837827735552?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1369134837827735552%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Fvipinrmishra2Fstatus2F1369134837827735552widget%3DTweet
आपको बता दें कि पंचायती अखाड़ा, निरंजनी कपूर नित्यानंद अखाड़ा, पंच दशनाम जूना अखाड़ा, पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा, इनके अतिरिक्त अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद
के अध्यक्ष महंथ नरेंद्र गिरि का बाघमबारी गद्दी सच्चा बाबा आश्रम अलीबाग मंदिर परिसर इत्यादि 16 मठों को भी नोटिस भेजा गया है.