गोरखपुर विश्वविद्यालय: प्राप्त जानकारी के मुताबिक छात्र नेता नारायण पाठक के नेतृत्व में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर विश्वविद्यालय कुलसचिव को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि-
अभी तक विश्वविद्यालय में स्थित ‘संवाद भवन’ हमेशा से नि:शुल्क रहा है जिससे विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के हित में कार्यक्रम करने में सुविधा मिलती थी लेकिन अब संवाद भवन बुक करने पर शुल्क लगा दिया गया है.
इसके कारण छात्रों द्वारा कार्यक्रम करने में असुविधा आ रही है. ऐसे में हम चाहते हैं कि पहले की तरह संवाद भवन को छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम के लिए नि:शुल्क कर दिया जाए.
कला संकाय में बहुत ज्यादा मात्रा में डेक्स, बेंच टूट चुके हैं जिससे छात्र-छात्राओं को बैठकर पढ़ने में असुविधा हो रही है. छात्र हित के लिए जल्द से जल्द इनकी मरम्मत करने की जरूरत है.
बीए फर्स्ट इयर के छात्र-छात्राओं के परिचय पत्र में बहुत सी त्रुटियां हैं जैसे नाम की गलत स्पेलिंग, गलत पता आदि. ऐसे निर्गत किये गए परिचय पत्रों में व्यापक सुधार की आवश्यकता है.
उपरोक्त समस्याओं को ध्यान में रख कर सभी छात्रों ने विश्वविद्यालय से मांग किया है कि इन खामियों को दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम उठाया जाये ताकि छात्रों को इन समस्याओं से मुक्ति मिल सके.
आपको बता दें कि छात्रों के समूहों ने यहाँ तक कहा कि-“यदि हमारी मांगे पूरी नही होती हैं तो ऐसी परिस्थिति में छात्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.”
ज्ञापन देने वालों में छात्र नेता कार्तिक यादव, राहुल प्रजापति, सत्यम गोस्वामी, आदित्य शुक्ला, सागरिका सिंह, रितेश पांडे और अरुण आदि मौजूद रहे.