मिली जानकारी के मुताबिक अपने बकाया वेतन तथा अन्य मुद्दों को लेकर जल निगमकर्मियों ने उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति, लखनऊ के आदेश के अनुपालन में अपना विरोध प्रदर्शन 29 वे दिन भी जारी रखा.
इस विरोध प्रदर्शन में चन्द्र प्रकाश शर्मा, सोनू निषाद, धर्म प्रकाश माहेश्वरी, अखिल आनन्द आदि जबकि सहयोग में पृथ्वी पाल, केशव बिहारी शरण श्रीवास्तव, विनोद कुमार पाण्डेय एवं
इन सभी कर्मचारियों ने भोजनावकाश के समय गोरखपुर अन्तर्गत कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों एंव सेवानिवृत्त जल निगम परिवार के साथियों द्वारा बैठक किया गया जिसमें कई बुजुर्ग साथी (पेंशन) 80 वर्ष के ऊपर के हैं,
सभी कार्मिक आन्दोलन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी को पंजीकृत डाक के माध्यम से अपनी व्यथा, यथा पाँच माह से बकाया वेतन एंव पेंशन का भुगतान,
मृतक आश्रितों की नियुक्ति 2018 से बहाल किया जाना एवं वर्ष 2016 से सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों के सेवा निवृतिक देयको का भुगतान किये जाने की मांग प्रमुख हैं.
इस अवसर पर श्री चन्द्र प्रकाश शर्मा मीडिया प्रभारी संघर्ष समिति ने कहा कि-” मुख्यमंत्री गोरखपुर शहर से आते हैं उन्हीं के शहर के कर्मचारी आज भूखों मर रहे हैं, यह कितनी शर्म और लज्जा का विषय है.?”
निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री को इस पर गंभीर मनन करते हुए कोई ऐसा कदम उठाना चाहिए ताकि धरनारत कर्मचारियों को इस प्रदर्शन से मुक्ति मिले.
कार्यक्रम में चित्र प्रसाद, अशोक कुमार पाठक, जंगी, वेद प्रकाश यादव, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सन्तोष कुमार मौर्या, शिव सागर सिंह, नितेश कुमार नायक आदि उपस्थित थे.
जबकि सभा की अध्यक्षता धर्म प्रकाश माहेश्वरी एवं चन्द प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ.