उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के बिगड़े बोल कहा, ज्यादा राशन पाने के लिए ज्यादा बच्चा पैदा करते

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक ऐसा विवादित बयान दिया है जिसके कारण बवाल खड़ा हो गया है.

रामनगर में एक सभा को संबोधित करने के दौरान रावत ने कहा कि 2 सदस्यों वाले परिजनों को 20 सदस्यों वाले परिवार के लोगों से ईर्ष्या होती है, इसकी मुख्य वजह अधिक सदस्य होने के कारण इन परिवारों को अधिक राशन का मिलना है.

आपको यहां जानकारी के लिए बता दें कि कोविड-19 के समय घोषित किए गए लॉकडाउन के कारण केंद्र सरकार ने प्रति यूनिट 5 किलो राशन प्रत्येक परिवार को देने का ऐलान किया था.

ऐसे में जिन परिवारों में सिर्फ दो बच्चे थे उनके पास तो 10 किलोग्राम ही अनाज पहुंचा जबकि जिन के परिवारों में 20 बच्चे हैं वहां 1 क्विंटल पहुंच गया.

रावत के इस बयान को विपक्ष निशाने पर लेकर लगातार आलोचना कर रहा है. मुख्यमंत्री रावत इसके पहले भी विवादित बयान देकर चर्चा में आ चुके हैं.

फटी जींस वाले बयान पर घिरे CM तीरथ, कहा- बुरा लगा हो तो क्षमा चाहता हूं -  ripped jeans controversy uttarakhand cm Tirath Singh Rawat said- sorry if  you feel bad

कुछ समय पूर्व इन्होंने लड़कियों के द्वारा पहनी जाने वाली फटी जींस पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि जो लड़कियां खुद फटी जींस पहनकर मॉडर्न बनने की कोशिश कर रही हैं तो वे अपने आने वाले बच्चों को क्या संस्कार देंगी.?

तीरथ सिंह के इस बयान से सोशल मीडिया में उनकी काफी किरकिरी हुई थी.एवं अनेक लोगों ने इन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!