- अंग्रेजों से देश को आजाद कराने में क्रांतिकारियों ने दिया था अपना बलिदान-कुलदीप पाण्डेय
गोरखपुर: सामाजिक, धार्मिक व राष्ट्रवादी विचारधारा युक्त संगठन ‘युवा जनकल्याण समिति’ द्वारा संचालित भारतीय युवा जनकल्याण समिति के तत्वाधान में
आज 23 मार्च दिन मंगलवार को बेतियाहाता चौराहे पर स्वतंत्रता संग्राम के तीन महान क्रांतिकारियों-भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को उनके पुण्यतिथि पर
संगठन संचालक व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय के मार्गदर्शन, प्रदेश सचिव आदित्य पाण्डेय व जिलाध्यक्ष राहुल मिश्रा के नेतृत्व में बलिदान दिवस एवं सर्वोदय दिवस के रुप में मनाया.
भारत माता के तीन वीर सपूतों को स्मरण करते हुए भगत सिंह की प्रतिमा समक्ष संगठन के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय व युवा कार्यकर्ताओं ने
वीर क्रांतिकारियों को पुष्प व माल्यार्पण करके इन वीर सपूतों के कृतियों व देश के प्रति उनके समर्पण को याद करते हुए नमन किया.
इस दौरान संगठन संचालक व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने बलिदानियों के कृतियों व देश के प्रति उनकी कर्तव्यनिष्ठा को विस्तृत रुप से वर्णन करते हुए कहा कि-
“देश के लिए मर मिटने वाले युवा क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव महापुरुषों की श्रेणी में विशेष स्थान रखते हैं. इसीलिए आज भी देश व समाज के युवा क्रांति के क्षेत्र में उन्हे अपना आदर्श मानते हैं.”
अंग्रेजो के सामने ना झुकना व मुहतोड़ जवाब देना भारत के वीर सपूतों को कभी पीछे नही हटने देना तीनों महापुरुषों का देश हित में कार्य युवाओं में चेतना प्रदान करता है.