BSP से जिला पंचायत सदस्य हेतू प्रत्याशी पवन कुमार सरोज को सामान्य सीट पर चुनाव लड़ने पर गोली मारने की मिली धमकी

प्रतापगढ़: शासन-प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी लोगों में कानून का भय नहीं दिख रहा है. शायद यही वजह है कि जब-तब समाज में दबंग के रूप में पहचान रखने वाले व्यक्ति कानून को हाथ में लेने से परहेज नहीं क़र रहे हैं.

AGAZBHARAT

ताजा मामला बाबा बेलखरनाथ धाम प्रथम क्षेत्र प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश से जिला पंचायत सदस्य हेतू बीएसपी प्रत्याशी पवन कुमार सरोज का है जिन्होंने बताया है कि

मैं 25 मार्च, 2021 प्रचार कर शाम लगभग 7.30 बजे पट्टी के तेरा मील पहुंचा तभी वहां मुझे विवेक सिंह नामक व्यक्ति मिला और उसने हमे जाति सूचक गाली देते हुए कहा कि-

“सामान्य सीट से चुनाव लड़ोगे पासीराम, तुमको गोली मार देंगे, तुम अगर तेरा मील पे प्रचार करते हुए भी नजर आए तो पसिया तुमको दौड़ा कर गोली मार दिया जाएगा.”

विवेक सिंह ने मुझे ये भी कहा कि ना तुमको मायावती चामाइन बचा पाएगी ना कोई और. पासी चमार को सामान्य सीट पर चुनाव लडने का कोई हक नहीं है.

उसने हमे ये भी कहा कि जय भीम बोलोगे तो दौड़ा के मारे जाओगे.

ऐसे में प्रतापगढ़ प्रशासन एवं उत्तरप्रदेश सरकार से ये अनुरोध है कि मुझे सुरक्षा मुहैया की जाए अन्यथा मुझे किसी भी प्रकार की हानी पहुंचती है तो उसका ज़िम्मेदार प्रशासन और उत्तरप्रदेश सरकार होगी.

हालाँकि इन धमकियों के बाद भी पवन कुमार सरोज ने निर्णय किया है कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को है, मैं इसी सीट से चुनाव लड़ के रहूंगा.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!