कृषि बिल: संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा के बाद भी किसान सीमा पर डटे रहेंगे: राकेश टिकैत

प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसान नेता राकेश टिकैत ने कृषि कानूनों को वापस लेने के संबंध में बड़ा फैसला लेते हुए कोरोनावायरस जैसी महामारी मैं भी डटे रहने का ऐलान किया है.

आपको यहां बताते चलें कि विगत 3 महीने से यूपी-दिल्ली के बॉर्डर पर लाखों की संख्या में किसान केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं.

इनकी मांगे हैं कि सरकार इस कानून को वापस ले क्योंकि इस तरह के काले कानून को किसान कभी भी स्वीकार नहीं करेगा. राकेश टिकैत ने यह बयान उस समय दिया जब

वह शहीद भगत सिंह के भतीजे रणजीत सिंह की बेटी की शादी में शिरकत करने आए हुए थे. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए टिकैत ने बताया कि-

” सरकार के कृषि कानूनों के नकारात्मक परिणाम को अब गांव तक के लोगों को पता चल चुका है. ऐसे में लड़ाई आर- पार की लड़ाई लड़ी जा रही है.”

यहां तक कि किसान आंदोलन के समर्थन में भाजपा नेत्री प्रियंवदा तोमर ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है. यह इस बात का संकेत है कि सरकार के द्वारा लाया गया यह कानून किसानों के हितों के लिए नहीं है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!