भाजपा ने बलात्कारी कुलदीप सेंगर की पत्नी को फतेहपुर से बनाया जिला पंचायत प्रत्याशी

कहते हैं भाजपा इस समय उस वाशिंग मशीन की तरह बन चुकी है जिसमें जब आप एक बार शामिल हों जाएं तो उसके बाद आपके ऊपर किसी भी तरह के दाग लगे हों उसे धूलने की कूवत रखती है.

ताजा मामला जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की जारी किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट में देखा जा सकता है. आपको बताते चलें कि उन्नाव रेप केस में सजायाफ्ता

पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को भाजपा ने जिला पंचायत का टिकट दे दिया है. दरअसल भाजपा कहीं ना कहीं कुलदीप सेंगर के दबदबे और उसके रुतबे का इस्तेमाल करने के लिए ऐसा किया है.

संगीता सेंगर के संबंध में ऐसी भी सूचना प्राप्त हो रही है कि इन्हें टिकट दिलाने में उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज का भी अहम योगदान है.

इसके पहले भी साक्षी महाराज बलात्कारी कुलदीप सेंगर को अपना परिवार बताकर जन्मदिन की बधाइयां देते रहे हैं. उन्नाव जिले के बांगरमऊ से बार-बार पार्टियां बदल-बदल कर

https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1380374247038545922?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1380374247038545922%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Fsuryapsingh_IAS2Fstatus2F1380374247038545922widget%3DTweet

विधायक बनने वाले कुलदीप सेंगर को वर्ष 2017 में उन्नाव के चर्चित रेप केस में गिरफ्तार करने के पश्चात अगस्त 2019 में भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था और तब से यह रेपिस्ट उम्र कैद की सजा काट रहा है.

कुलदीप सेंगर इतना दबंग व्यक्ति था कि जब उस पर बलात्कार का आरोप लगा तो उसने पीड़िता के परिवार से जुड़े कई सदस्यों को एक-एक करके हत्या करवा दिया था.

up panchayat chunav 2021 bjp gave ticket to kuldeep singh sengar Convicted  in rape case wife sangeeta sengar unnao uppm | रेप केस में दोषी कुलदीप सिंह  सेंगर की पत्नी को BJP

जब यह जघन्य मामला कोर्ट में पेश हुआ तब जाकर के न्यायाधीश ने इसे जघन्य तम अपराध मानते हुए उम्र कैद की सजा सुनाया. भाजपा के इस कृत्य से ऐसा लगता है कि यह ‘पतित पावन पार्टी’ है जिसमें सारे लोग पवित्र होकर निर्मल और स्वच्छ बन जाते हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!