बिहार में किशनगंज जिले के नगर थाना प्रभारी की पश्चिम बंगाल में पीट-पीटकर हत्या

वर्तमान नितीश सरकार के कार्यकाल के दौरान विगत वर्षों में बिहार राज्य कई तरह के अपराधिक घटनाओं से जूझने के कारण पुनः अपराध का पर्याय बनता जा रहा है.

ताजा घटनाक्रम के अंतर्गत किशनगंज जिले के नगर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार को ग्रामीणों द्वारा उस समय पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया कर दिया गया, जब लूट की घटना के संबंध में

https://twitter.com/KashishBihar/status/1380716871004028934?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1380716871004028934%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FKashishBihar2Fstatus2F1380716871004028934widget%3DTweet

वह सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के पनतापारा में छापामारी करने के उद्देश्य से अपनी टीम के साथ गए हुए थे. हालांकि उनके साथ गए हमराही पुलिसकर्मी किसी तरीके से जान बचाकर भाग गए.

फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना की जानकारी प्राप्त होने पर पूर्णिया पुलिस महा निरीक्षक

सुरेश चौधरी, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, इस्लामपुर के पुलिस अधीक्षक सचिन मक्कर अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच छानबीन कर रहे हैं.

आपको बताते चलें कि अश्वनी कुमार पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के निवासी तथा वह 1994 के बैच में  इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुए थे.

क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को बढ़ती चोरी की घटना के खुलासे के लिए उन्हें नोटिस जारी किया था जिसके लिए पुलिस अधीक्षक ने

स्वयं उन्हें चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालें गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी थी.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!